बरेली: जिले के भमोरा थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय एक परिवार की शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. जब चार साल के मासूम की हत्या कर दी गई. मासूम का शव रेल की पटरियों के पास मिला है.
दरअसल, सोमवार की रात 4 साल का बच्चा अपने घर में खेल रहा था. अचानक बिजली चले जाने के बाद वो घर से लापता हो गया. परिवार के लोगों ने उसकी रात भर तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. मंगलवार सुबह उसका शव रेलवे की पटरियों के पास मिला, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. आपको बता दें कि घर में शादी के माहौल था. ऐसे में खुशियों भरा माहौल देखते ही देखते मातम में बदल गया.