उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: 4 साल के मासूम की हत्या, रेल की पटरियों के पास मिला शव - बरेली क्राइम खबर

यूपी बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र में एक गांव में एक चार साल के मासूम की हत्या कर दी गई है. मासूम का शव रेल की पटरियों के पास मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

4 साल के मासूम की हत्या
4 साल के मासूम की हत्या

By

Published : Jun 9, 2020, 3:48 PM IST

बरेली: जिले के भमोरा थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय एक परिवार की शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. जब चार साल के मासूम की हत्या कर दी गई. मासूम का शव रेल की पटरियों के पास मिला है.

4 साल के मासूम की हत्या

दरअसल, सोमवार की रात 4 साल का बच्चा अपने घर में खेल रहा था. अचानक बिजली चले जाने के बाद वो घर से लापता हो गया. परिवार के लोगों ने उसकी रात भर तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. मंगलवार सुबह उसका शव रेलवे की पटरियों के पास मिला, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. आपको बता दें कि घर में शादी के माहौल था. ऐसे में खुशियों भरा माहौल देखते ही देखते मातम में बदल गया.

इसे भी पढ़ें-चीन में बने मोबाइल से लोगों का मोह हुआ भंग, 'मेड इन इंडिया' पर जता रहे भरोसा

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सूत्रों के मुताबिक मासूम की दुराचार के बाद हत्या की गई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही असल कहानी साफ हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details