बरेली: शहर में कुत्तों का आतंक शुरू हो गया है. सीबीगंज थाना क्षेत्र में 4 साल की बच्ची दीक्षा को 10 कुत्तों ने मिलकर बुरी तरह घायल कर दिया. बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं एक अन्य मामले में समीर का भी यही हाल है. समीर पर कुत्तों ने स्कूल में हमला कर दिया था.
इन बच्चों के परिजनों की मानें तो इस वक्त गांव में कुत्तों की वजह से घर से निकलना दुश्वार हो गया है. कुत्तों की वजह से वह कहीं जा नहीं पा रहे हैं. उनका कहना है कि पता नहीं कहां से यह कुत्ते आ गए हैं.