उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: शहर में बढ़ा कुत्तों का आतंक, 4 साल की बच्ची को कुत्तों ने किया जख्मी - dog attacks in bareilly

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. यहां कुत्तों की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है. लोग घर से बाहर जाने में भी डर रहे हैं.

कुत्तों का आतंक
लगातार बढ़ रहे कुत्तों के आतंक से लोग परेशान.

By

Published : Mar 15, 2020, 8:00 PM IST

बरेली: शहर में कुत्तों का आतंक शुरू हो गया है. सीबीगंज थाना क्षेत्र में 4 साल की बच्ची दीक्षा को 10 कुत्तों ने मिलकर बुरी तरह घायल कर दिया. बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं एक अन्य मामले में समीर का भी यही हाल है. समीर पर कुत्तों ने स्कूल में हमला कर दिया था.

लगातार बढ़ रहे कुत्तों के आतंक से लोग परेशान.

इन बच्चों के परिजनों की मानें तो इस वक्त गांव में कुत्तों की वजह से घर से निकलना दुश्वार हो गया है. कुत्तों की वजह से वह कहीं जा नहीं पा रहे हैं. उनका कहना है कि पता नहीं कहां से यह कुत्ते आ गए हैं.

वहीं डॉक्टरों का कहना है कि चार साल की बच्ची के ऊपर कुत्तों ने हमला कर उसे घायल कर दिया, जिसकी वजह से उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है. बच्ची का इलाज हो रहा है. बच्ची को काफी ज्यादा चोट आई है. उसके सिर और चेहरे पर काफी निशान हैं, जिसकी वजह से वह काफी तकलीफ में है.

इसे भी पढ़ें-2022 के विधानसभा चुनाव में 351 सीटें जीतेंगे: अखिलेश यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details