बरेली: आंवला थाना पुलिस ने झारखंड के दो तस्करों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से लगभग 40 लाख रुपये कीमत की अफीम बरामद की गई है. इतना ही नहीं पुलिस ने तस्करों के कब्जे से पांच मोबाइल और बाइक भी बरामद की है. तस्कर काफी समय से तस्करी के काम में लिप्त थे और इन्होंने कुछ ही समय में अकूत संपत्ति अर्जित कर ली. पुलिस इनकी संपत्ति की भी जांच करा रही है.
अंतर्राज्यीय तस्कर गैंग का खुलासा करते हुए एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सोमवार रात सीओ आंवला की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झारखंड से कुछ लोग बड़े पैमाने पर अफीम लेकर आंवला में बेचने आ रहे हैं. उसके बाद पंजाब और हरियाणा में तस्करी के लिए यह लोग निकलेंगे. सीओ ने सादे कपड़ों में पुलिस टीम को सभी लिंक रोड पर तैनात कर दिया. पुलिस हर आने-जाने वाले लोगों पर निगाह रख रही थी कि तभी पुलिस को दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए. पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. दोनों युवक आंवला के ओमबाबू मौर्य और कुंवरपाल के यहां पहुंचे.
पुलिस ने भी तत्काल घेराबंदी कर ओमबाबू के घर पर दबिश दी. पुलिस को 40 लाख रुपये की 4 किलो अफीम बरामद हुई. पुलिस ने झारखंड निवासी लखन मुंडा और उदय मुंडा के साथ आंवला निवासी ओमबाबू मौर्य और कुंवरपाल को हिरासत में ले लिया. उसके बाद पुलिस चारों लोगों को थाने ले आई और तस्करी के गैंग के बारे में पूछताछ करने लगी. चारों तस्करों ने बताया कि वह झारखंड से लेकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं.