बरेलीः मीरगंज में विकास सिंह की हत्या के मामले में मंगलवार को पुलिस ने मीरगंज के जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी, उनकी पत्नी मंजू यदुवंशी के साथ ही ग्राम जाम के प्रधान पति और उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपियों को अपहरण, मारपीट और साजिश रचने के साथ ही सबूत छुपाने की धाराओं में जेल भेजा गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से अपहृत हुए विकास के मोबाइल फोन की डिस्प्ले, उसकी पहनी हुई हवाई चप्पल और घटना में इस्तेमाल की गई वैगनआर कार बरामद की है.
बता दें कि मीरगंज थाना क्षेत्र के नत्थूपुरा गांव निवासी निरंजन और मंजू यदुवंशी के खिलाफ विकास सिंह की हत्या का मुकदमा बीते गुरुवार को दर्ज किया गया था. विकास की मां मीरा सिंह ने आरोप लगाया था कि जिला पंचायत सदस्य की पत्नी से विकास के नजदीकी संबंध थे, जिससे बौखलाए निरंजन ने साजिश के तहत उनके बेटे को बुलाकर उसकी हत्या कर शव को छुपा दिया. उन्होंने बताया कि बीती 3 अप्रैल को विकास सिंह के मोबाइल पर फोन आया था. इस दौरान वह फोन पर बात करता हुआ घर के बाहर चला गया था, जिसके बाद से ही उसका अब तक कोई सुराग नहीं लगा है.
मामले की शिकायत पर पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी हुई थी. इधर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी और उनकी पत्नी मंजू यदुवंशी फरार हो गए थे. रविवार को एक नेता ने दोनों का थाने में सरेंडर कर आया था. इसके बाद से ही पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही थी. इससे पहले हिरासत में लिए गए ग्राम जाम के प्रधान पति समर पाल और उसके भाई विनोद पाल पहले भी इस बात को कबूल कर चुके थे, कि उन्होंने विकास के साथ मारपीट उसे निरंजन के सुपुर्द कर चले गए थे.