उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Vikas Singh murder case : पत्नी के साथ भाजपा नेता गिरफ्तार, चार को जेल

बरेली जिले में पुलिस ने विकास सिंह की हत्या के मामले में जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी, उनकी पत्नी मंजू यदुवंशी के साथ ही ग्राम जाम के प्रधान पति और उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मीरगंज थाना क्षेत्र
मीरगंज थाना क्षेत्र

By

Published : Apr 11, 2023, 4:04 PM IST

बरेलीः मीरगंज में विकास सिंह की हत्या के मामले में मंगलवार को पुलिस ने मीरगंज के जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी, उनकी पत्नी मंजू यदुवंशी के साथ ही ग्राम जाम के प्रधान पति और उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपियों को अपहरण, मारपीट और साजिश रचने के साथ ही सबूत छुपाने की धाराओं में जेल भेजा गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से अपहृत हुए विकास के मोबाइल फोन की डिस्प्ले, उसकी पहनी हुई हवाई चप्पल और घटना में इस्तेमाल की गई वैगनआर कार बरामद की है.

बता दें कि मीरगंज थाना क्षेत्र के नत्थूपुरा गांव निवासी निरंजन और मंजू यदुवंशी के खिलाफ विकास सिंह की हत्या का मुकदमा बीते गुरुवार को दर्ज किया गया था. विकास की मां मीरा सिंह ने आरोप लगाया था कि जिला पंचायत सदस्य की पत्नी से विकास के नजदीकी संबंध थे, जिससे बौखलाए निरंजन ने साजिश के तहत उनके बेटे को बुलाकर उसकी हत्या कर शव को छुपा दिया. उन्होंने बताया कि बीती 3 अप्रैल को विकास सिंह के मोबाइल पर फोन आया था. इस दौरान वह फोन पर बात करता हुआ घर के बाहर चला गया था, जिसके बाद से ही उसका अब तक कोई सुराग नहीं लगा है.

मामले की शिकायत पर पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी हुई थी. इधर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी और उनकी पत्नी मंजू यदुवंशी फरार हो गए थे. रविवार को एक नेता ने दोनों का थाने में सरेंडर कर आया था. इसके बाद से ही पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही थी. इससे पहले हिरासत में लिए गए ग्राम जाम के प्रधान पति समर पाल और उसके भाई विनोद पाल पहले भी इस बात को कबूल कर चुके थे, कि उन्होंने विकास के साथ मारपीट उसे निरंजन के सुपुर्द कर चले गए थे.

इसी के आधार पर पुलिस ने निरंजन और उसकी पत्नी मंजू यदुवंशी से भी कड़ी पूछताछ की. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर विकास के मोबाइल फोन की डिस्प्ले और उसकी पहनी हुई हवाई चप्पल के साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई वैगनआर कार को बरामद कर लिया. पुलिस ने चारों ही आरोपियों को विकास के अपहरण कर उसके साथ मारपीट कर साजिश के तहत सबूत छुपाने की धाराओं में जेल भेजा है.

बता दें कि पुलिस ने गिरफ्तार हुए निरंजन यदुवंशी, उसकी पत्नी मंजू यदुवंशी, ग्राम जाम के प्रधान समर्पण और उसके भाई विनोद पाल को अपहरण, साजिश, मारपीट और सबूत छिपाने की धाराओं में जेल भेजा है. पुलिस की इस कार्रवाई से माना जा रहा है कि विकास बिलाल जिंदा है. चारों ही आरोपियों को जेल भेजने के बाद पुलिस ने विकास की तलाश और भी तेज कर दी है.

तीन अप्रैल से लापता हुआ विकास आखिरकार कहां है. इस बाबत किसी को कोई जानकारी नहीं है. विकास के घर वाले दावा कर रहे हैं कि उनके बेटे की हत्या कर शव को छुपा दिया गया है. दूसरी ओर शव बरामद न होने की स्थिति में पुलिस ने 4 आरोपियों को अपहरण के मामले में जेल भेज दिया गया. जेल भेजने से पहले पुलिस ने चारों ही आरोपियों से कड़ी पूछताछ की. बावजूद पुलिस विकास की बाबत कोई ठोस जानकारी नहीं जुटा सकी.

पढ़ेंः जिला पंचायत सदस्य और उनकी पत्नी की मुश्किलें बढ़ीं, युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details