बरेली: लॉकडाउन के दौरान बरेली में हत्या की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. 24 घण्टे में 4 हत्याएं होने से बरेली के लोगों में काफी खौफ का माहौल है. बिथरी, चैनपुर और आंवला थाना क्षेत्रों में दिनदहाड़े दो किसानों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक किसान गोली लगने से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बिथरी चैनपुर के बिहारीपुर गांव में किसान वीरपाल गिरी की उसके भांजे ने 4 लोगों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं आंवला के आसपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते आधा दर्जन लोगों ने किसान जसवीर की धारदार हथियार और गोली से मारकर हत्या कर दी. वारदात के समय जसवीर अपने साथियों राजकुमार और पिंटू के साथ गेहूं की मड़ाई कर रहा था. तभी इन लोगों पर विजय, छोटे और नन्हे ने अन्य 3 साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से हमला कर दिया और गोली मारकर जसवीर की हत्या कर दी. इस घटना में राजकुमार भी घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण डॉ. संसार सिंह, सीओ आंवला रामप्रकाश और इंस्पेक्टर आंवला सुनील कुमार मौके पर पहुंच गए.