उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: अवैध असलहा बनाने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में शस्त्र बरामद - अवैध असलहा बनाने वाले बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने छापा मारकर अवैध असलहा बनाने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से भारी मात्रा में बने और अधबने असलहा बरामद किए हैं.

etv bharat
मीडिया से बातचीत करते एसपी ग्रामीण

By

Published : Jan 18, 2020, 7:27 PM IST

बरेली: जिले में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. चारों अभियुक्त के पास से भारी मात्रा में बने और अधबने असलहा बरामद हुए हैं.

मीडिया से बातचीत करते एसपी ग्रामीण.

अवैध असलहा बनाने वाले गिरफ्तार
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद फरीदपुर पुलिस ने खल्लपुर के खेत में छापा मारा और अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. चारों अभियुक्त लंबे समय से अवैध शस्त्र बनाने का काम करते थे.

एसपी ग्रामीण डॉ. संसार सिंह ने बताया कि यह चारों काफी समय से असलहा बनाने का काम करते हैं और पहले भी जेल जा चुके हैं. चारों अभियुक्त 4 से 5 हजार रुपये में डबल बैरक की बंदूक और 2 से 3 हजार रुपये में सिंगल बैरक की बंदूक बनाकर बेच दिया करते थे. इनके पास से भारी मात्रा में बने और अधबने असलहा बरामद हुए हैं.

इसे भी पढ़ें:- सोनिया गांधी ने बरेली शरीफ दरगाह के लिए चादर भेजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details