उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लकी ड्रॉ का झांसा देकर महिला से चार लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज - लकी ड्रॉ का झांसा देकर महिला से चार लाख की ठगी

बरेली जिले में एक महिला के साथ चार लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Cheating with woman in bareilly
महिला के साथ चार लाख रुपये की ठगी

By

Published : Mar 22, 2021, 10:05 PM IST

बरेली : शातिर ठग आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. कभी एटीएम कार्ड ब्लॉक होने की बात कह कर तो कभी बैंक अधिकारी बनकर भोले-भाले लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते हैं. इस बार बरेली में रहने वाली एक महिला को नामी-गिरामी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के नाम पर इनाम का कूपन भेजकर लगभग चार लाख रुपये की ठगी कर ली गई. ठगी का अहसास होने के बाद महिला ने बरेली कोतवाली में ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है.

क्या है मामला

कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर की रहने वाली शिल्पा के साथ शातिर ठगों ने ₹9,30,000 का लकी ड्रॉ निकलने का झांसा देकर पहले तो अपने जाल में फंसाया. फिर धीरे-धीरे कर शिल्पा से लगभग ₹4,00,000 बैंक खाते में जमाकर ठगी कर ली.

ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के नाम से भेजा गया था पत्र

शिल्पा ने बताया कि 18 फरवरी को उसके घर पर विकास कपूर नाम से रजिस्टर्ड डाक से एक पत्र आया. जब उसने उस पत्र को खोल कर देखा तो वह ऑनलाइन शॉपिंग करने वाली नामी-गिरामी कंपनी का नाम लिखा एक पत्र और साथ में एक इनामी कूपन था. जिसमें ठगों के द्वारा नौ लाख तीस हजार का इनाम निकालने की बात कही गई थी. इसके बाद ठगों ने शिल्पा को अपनी बातों में फंसाकर कभी टैक्स के नाम पर तो कभी अन्य खर्च के नाम पर चार लाख रुपये की ठगी कर ली.

ठगों ने शिल्पा को ऐसे अपने जाल में फंसाया कि वह उनकी बातों को मानती गई. इनाम के लालच में शिल्पा ने अपनी ज्वेलरी से गोल्ड लोन लेकर ठगों को पैसा दे दिया. अब जब शिल्पा को ठगी का अहसास हुआ तो उसके गहने भी लोन में चले गए और पैसा भी नहीं मिला.

ठगों के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा

शिल्पा को अपने साथ हुई ठगी का एहसास तब हुआ, जब चार लाख रुपये देने के बाद भी उसको इनाम की राशि नहीं मिली, जिसके बाद शिल्पा की तरफ से बरेली कोतवाली में ठगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई.

जांच में जुटी पुलिस

मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीओ प्रथम दिलीप सिंह का कहना है कि किसी को लालच में नहीं आना चाहिए. अगर यह लालच न करते तो इनके साथ ठगी न होती. फिलहाल जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details