बरेली: शहर के अलग-अलग मोहल्लों में 4 सौ से अधिक डेयरियां चल रहीं हैं. इससे मोहल्लों के साथ सड़कों पर भी गंदगी होती है. डेयरियों के गोबर से नालियां और सीवर चोक होते जा रहे हैं. लंबे समय से डेयरियों को शहर से बाहर शिफ्ट करने की योजना बन रही है. मगर हर बार यह प्रोजेक्ट फाइलों में ही दम तोड़ देता है. इससे निजात पाने के लिये नगर निगम ने नया प्लान तैयार किया है और गोकुल नगर बसाने की तैयारी की जा रही है.
डेयरियों को शहर के चार कोनों पर बसाने की चल रही है योजना
बरेली के स्मार्ट सिटी बनने के बाद डेयरियों को शहर के बाहर चार कोनों पर बसाने की योजना बन रही है. चारों कोनों पर चार गोकुल नगर बसाने के बाद नगर-निगम शहर के डेरी वालों को वहां जगह देगा. इसके बाद भी शहर न छोड़ने वाली डेयरियों को जबरन वहां शिफ्ट किया जाएगा.