उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: शहर के चार कोनों में चार गोकुल नगर बसाएगा नगर-निगम - बरेली नगर निगम

उत्तर प्रदेश के बरेली शहर को गंदगी से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने नई योजना बनाई है. शहर में चल रही 4 सौ से अधिक डेयरियों को शहर से बाहर ले जाने के लिये चार कोनों में चार गोकुल नगर बसाने की कवायद चल रही है.

शहर के चार कोनों में चार गोकुल नगर.

By

Published : Sep 5, 2019, 5:32 AM IST

बरेली: शहर के अलग-अलग मोहल्लों में 4 सौ से अधिक डेयरियां चल रहीं हैं. इससे मोहल्लों के साथ सड़कों पर भी गंदगी होती है. डेयरियों के गोबर से नालियां और सीवर चोक होते जा रहे हैं. लंबे समय से डेयरियों को शहर से बाहर शिफ्ट करने की योजना बन रही है. मगर हर बार यह प्रोजेक्ट फाइलों में ही दम तोड़ देता है. इससे निजात पाने के लिये नगर निगम ने नया प्लान तैयार किया है और गोकुल नगर बसाने की तैयारी की जा रही है.

शहर के चार कोनों में चार गोकुल नगर.

डेयरियों को शहर के चार कोनों पर बसाने की चल रही है योजना
बरेली के स्मार्ट सिटी बनने के बाद डेयरियों को शहर के बाहर चार कोनों पर बसाने की योजना बन रही है. चारों कोनों पर चार गोकुल नगर बसाने के बाद नगर-निगम शहर के डेरी वालों को वहां जगह देगा. इसके बाद भी शहर न छोड़ने वाली डेयरियों को जबरन वहां शिफ्ट किया जाएगा.

सीबीगंज से शुरू होगी गोकुल नगर बसाने की कवायद
गोकुल नगर बसाने की कवायद शहर के सीबीगंज से शुरू होगी. यहां कान्हा उपवन के पास गोकुल नगर बसाया जाएगा. इसके बाद पीलीभीत रोड, शाहजहांपुर रोड और बदायूं रोड पर जगह तलाश कर डेयरियों को शहर से बाहर किया जाएगा.

बरेली शहर के चारों कोने पर चार गोकुल नगर बसाये जाएंगे. यहां पर डेयरी मालिकों को सस्ते में लीज पर जमीन दी जाएगी और उनकी हर संभवत: मदद की जाएगी. शहर में 400 से अधिक डेयरियां हैं. डेयरियों का गोबर नालियों में जाता है, जिससे सीवर चोक हो जाता है. इससे शहर में काफी गंदगी फैली हुई है.
-उमेश गौतम, मेयर

ABOUT THE AUTHOR

...view details