बरेली:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया. इस क्रम में मंगलवार को उपनिरीक्षक ने तीन अभियुक्तों को अवैध कच्ची शराब और मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया है.
बरेली: 40 लीटर अवैध कच्ची शराब और मोटरसाइकिल समेत चार गिरफ्तार - बरेली में अवैध कच्ची शराब
उत्तर प्रदेश के बरेली में लॉकडाउन के बावजूद कच्ची शराब बेची जा रही है. सोमवार को भी एक व्यक्ति को पुलिस ने शराब तस्करी में जेल भेजा था. मंगलवार को भी जिले में फिर से चार लोग कच्ची शराब के साथ पकड़े गए.
अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी.
कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार
उपनिरीक्षक महेश चंद्र ने जंगल ग्राम मैमोर में देवरिया नदी के किनारे तीन अभियुक्त मंगली, रामोतार, भानु प्रताप और सोनू को अवैध शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया. इनके पास से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब और मोटरसाइकिल बरामद किया गया.
मौके से अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण समेत 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई. मौके पर काफी मात्रा में मौजूद लाहन को नष्ट किया गया.