बरेली:शेरगढ़ थाना क्षेत्र के डूंगरपुर रस्तोगी मार्केट में पिछले दिनों दिनदहाड़े प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारी सेवाराम की दुकान पर अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था. अपने साथ लूट होने के बाद इस संबंध में व्यापारी सेवाराम ने पुलिस को सूचना दी थी. इसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर इस मामले में पड़ताल शुरू की थी. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे. पुलिस ने अब इस मामले का पर्दाफाश कर दिया है. इस सनसनीखेज वारदात के पीछे कोई और नहीं बल्कि सर्राफा सेवाराम की दुकान के पास किराना की दुकान चलाने वाले युवक फरमान था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सेवाराम को लूटने की योजना पड़ोसी दुकानदार युवक ने ही बनाई थी.
पकड़े गए अभियुक्तों से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने कबूला कि पड़ोसी दुकानदार ने ही उन्हें यह सूचना दी थी कि अब मार्केट में कोई भीड़-भाड़ नहीं है, जिसके बाद अभियुक्त तमंचा लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपना मुंह ढक के लूट के करने दुकान के पास पहुंच गए थे. इस दौरान अभियुक्त फिरोज और दूसरे एक नाबालिग (बाल अपचारी) के द्वारा दुकान में जाकर सेवाराम पर तमंचा लगाकर उससे दुकान में रखा जेवर व अन्य सामान लूट लिया था. युवकों ने बताया कि उन लोगों पर कर्जा था और रुपयों की सख्त जरूरत थी. उन्होंने बताया कि तब उन लोगों ने फरमान के साथ मिलकर उपरोक्त घटना को अंजाम देने के लिए योजना बनाई. फरमान की किराना की दुकान है जो कि सर्राफा व्यापारी की दुकान के बिल्कुल नजदीक है.