बरेली :उत्तर प्रदेश में खाद की किल्लत को देखते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार ने डीएम को ज्ञापन दिया. इसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान बेहाल है, खाद बाजार से नदारद है, खाद की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है. चेतावनी दी कि यदि सरकार किसान और व्यापारियों का शोषण करेगी तो समाजवादी प्रदेशभर में आंदोलन करेंगे.
गौरतलब है कि बरेली के जिलाधिकारी कार्यालय पर सपाइयों ने डीएम को एक ज्ञापन दिया. इसमें सपा सरकार के पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में किसान और व्यापारी बेहाल है. किसानों को अपने खेतों की फसलों के लिए खाद की जरूरत पड़ रही है. खाद बाजार से नदारद है.
आरोप लगाया कि खाद ब्लैक में बेची जा रही है. किसानों को खाद के लिए दुकानों पर लंबी लाइनें लगानीं पड़ रहीं हैं. ज्यादा पानी बरसने से किसानों की फसल बर्बाद हो गयी है. सपा की सरकार में अगर किसान की फसल बर्बाद हो जाती थी तो सरकार मुआवजा देती थी. मगर भाजपा सरकार में कोई मुआवजा नहीं दिया गया है. सरकार ने गन्ने के रेट का अभी भुगतान नहीं किया है. इसलिए किसान परेशान हैं.