उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों की समस्याओं को लेकर मंडी परिसर में धरने पर बैठे बीजेपी विधायक - आंवला मंडी

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में क्षेत्रीय विधायक धर्मपाल सिंह आंवला मंडी में किसानों की ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लंबी-लंबी कतारें देखकर नाराज हो गए और धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि किसानों के धान की जब तक खरीद नहीं हो जाती, तब तक धरने पर बैठा रहूंगा.

bjp mla dharmpal singh
मंडी परिसर में धरने पर बैठे बीजेपी विधायक.

By

Published : Dec 3, 2020, 9:36 PM IST

बरेली:एक तरफ दिल्ली में किसान अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक धर्मपाल सिंह अपने समर्थकों के साथ किसानों की समस्या को लेकर आंवला मंडी के अंदर धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि किसान खुले आसमान में सो रहा है तो वे भी घर में आराम से कैसे सो सकते हैं.

धरने पर बैठे पूर्व मंत्री.

'नहीं हो रही किसानों के धान की खरीद'
किसानों की समस्याओं को देखते हुए अपनी सरकार में धरने पर बैठे भाजपा के विधायक व पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि आंवला में किसानों के धान तौल समय से नहीं हो रही थी. इसको लेकर किसानों ने कई बार उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत की, लेकिन उच्च अधिकारियों द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया गया. लगातार किसान इस परेशानी से जूझ रहे थे और उनका धान खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ था.

क्या कहना है किसान का
मंडी के अंदर धान तौल कराने आए किसान ने कहा कि मैं 10 दिन से यहां पर अपना धान ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लाद कर खड़ा हूं, लेकिन मेरा नंबर अभी तक नहीं आया. मैं ट्रैक्टर-ट्रॉली भी किराए पर लेकर लाया हूं. किराया भी लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां 150 कुंतल धान की भी खरीद नहीं हुई, लेकिन कागजों में एक हजार कुंतल लिखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details