बरेली: आईटीबीपी में कांस्टेबल की भर्ती के लिए बरेली में दोस्त की जगह दौड़ की परीक्षा देने के लिए एक नाबालिग पहुंच गया. नाबालिग बीएससी का छात्र बताया जा रहा है. उसने दौड़ परीक्षा में शामिल होने के लिए फर्जी एडमिट कार्ड भी बनवाया था. लेकिन, बायोमेट्रिक जांच के दौरान फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया. जिसके बाद आईटीबीपी के अधिकारियों ने दोनों को कैंट थाने की पुलिस के हवाले कर दिया.
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में स्थित आईटीबीपी केंद्र में इन दिनों कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया चल रही है. उसके लिए फिजिकल दौड़ कराई जा रही है. संत रविदास नगर के रहने वाले रितेश कुमार मौर्य ने आइटीबीपी में कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन किया था, जिसकी सोमवार को आईटीबीपी केंद्र में फिजिकल परीक्षा के तहत दौड़ होनी थी. लेकिन, खुद को दौड़ने में कमजोर मानते हुए रितेश अपने पड़ोस में रहने वाले बीएससी के नाबालिग दोस्त को साथ लेकर आ गया, जिसका उसने अपने नाम से फर्जी एडमिट कार्ड भी बनवाया था. फिर फर्जी एडमिट कार्ड के आधार पर वह आईटीबीपी केंद्र में पहुंच गया और जब नाबालिग अपने दोस्त रितेश की जगह दौड़ में शामिल होने पहुंचा तभी बायोमेट्रिक जांच के दौरान उसका फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया. इसके बाद आइटीबीपी की भर्ती करा रहे अधिकारियों ने दोनों को पकड़कर कैंट थाने की पुलिस के हवाले कर दिया.