बरेली: वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार (Forest Minister Dr Arun Kumar) रविवार को बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ((Mahatma Jyotiba Phule Rohilkhand University bareilly) पहुंचे. यहां उन्होंने पौधारोपण अभियान (plantation drive in bareilly) में हिस्सा लिया. इस दौरान जब मीडिया ने मंत्री से सवाल किया कि उनके विभाग में अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. गाजीपुर में एक प्रधान ने सैकड़ों पेड़ काट दिए और डीएफओ ने सिर्फ जुर्माना लगाकर उसे छोड़ दिया. इस पर मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि आप मुझे लिखकर दीजिए. शिकायतकर्ता लिखित में दें, सरकार उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लेगी.
वहीं, बरेली में बंदरों के काटने से एक बच्ची की मौत के मामले को लेकर किए सवाल पर वन मंत्री ने कहा कि वन विभाग ने नगर निगम को परमिशन दे दी है. जल्द ही बंदरों को पकड़कर जंगल में छोड़ा जाएगा. इस दौरान उन्होंने पर्यावरण को सुरक्षित बनाने और ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए पेड़ लगाने के लिए लोगों से अपील भी की.