उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: बच्ची को निवाला बनाने वाला तेंदुआ पिंजरे में कैद, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस - बच्ची को निवाला बनाने वाला तेंदुआ पिंजरे में कैद

बरेली जिले के शीशगढ़ थाना क्षेत्र में वन विभाग ने पिजड़ा लगाकर एक आदमखोर तेंदुए को पकड़ा लिया है. तेंदुए के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

बच्ची को नेवाला बनाने वाला तेंदुआ पिंजरे में हुआ कैद.
बच्ची को नेवाला बनाने वाला तेंदुआ पिंजरे में हुआ कैद.

By

Published : Sep 30, 2020, 10:38 PM IST

बरेली:शीशगढ़ थाना क्षेत्र में वन विभाग ने पिजड़ा लगाकर एक आदमखोर तेंदुए को पकड़ा लिया है. बता दें कि कुछ दिन पहले इसी तेंदुए ने एक बच्ची को शिकार बनाया था. तेंदुए के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

दरअसल, शीशगढ़ थाना क्षेत्र के बुझिया गांव में बीते सोमवार को रात में गांव निवासी बबलू की बेटी उपासना को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया था. बताया जा रहा है कि रात में 12 वर्षीय उपासना दुकान से कॉपी लेने जा रही थी तभी गन्ने के खेत में घात लगाए बैठे तेंदुए ने उसे अपना निवाला बना लिया. तेंदुआ बच्ची को गन्ने के खेत में खींचकर ले गया था. लोगों ने जब वहां जाकर देखा तो सड़क से लेकर खेत तक खून पड़ा हुआ था. मंगलवार सुबह बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालत में गन्ने के खेत में पड़ा हुआ मिला था.

घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. वन विभाग को जब घटना की सूचना मिली तो विभाग तेंदुए को पकड़ने में जुट गया. वन विभाग की टीम ने रात को एक पिजड़ा उसी गन्ने के खेत में लगाया, जहां पर उसने बच्ची को शिकार बनाया था. जब सुबह देखा गया तो तेंदुआ पिंजरे में कैद था. रेंजर रविंद्र सक्सेना ने बताया की तेंदुए को पकड़ लिया गया है. उच्च अधिकारियों की राय के बाद तेंदुए को कहीं जंगल या चिड़ियाघर पहुंचाया जाएगा. तेंदुए के पकड़े जाने के बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details