लखनऊःउत्तर प्रदेश में घने कोहरे के बीच सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. यूपी में सुबह के समय सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद ही कम हो गई है. इस वजह से सड़क मार्ग पर यातायात भी कम हो गया है. बुधवार को घने कोहरे के के कारण बरेली, मेरठ, बागपत, उन्नाव, प्रयागराज में भीषण सड़क हादसे हुए हैं. इस दौरान वाहनों के टकराने से कई लोगों की मौत और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
बरेली सड़क हादसे में 31 लोग घायल
बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई थी. इस वजह से कुल्छा खुर्द पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कार ने सब्जी भरे ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में गांव कुल्छा खुर्द निवासी योगेश और मुन्ना लाल गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं दूसरा सड़क हादसा हाफिजगंज थाना क्षेत्र में हुआ. यहां क्षेत्र के गांव सिथरा के पास घने कोहरे की वजह से रोडवेज बस समेत तीन वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में 28 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस हादसे में कन्नौज, बुलंदशहर और बरेली के लोग बस में सवार थे.
बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर से 2 की मौत
बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के हरहरपुर गांव में घने कोहरे के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक बाइक में सवार 3 लोगों को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया. हादसे में बाइक में सवार दो महिलाएं सुनीता (35) और प्रभा (28) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहा राजपाल गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक सुनीता के दो बेटे प्रभा की एक मासूम बच्ची है. हाफिजगंज थाने के इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि एक ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है. साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
मेरठ में भीषण सड़क हादसा
घने कोहरे के बीच सिविल लाइन थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में स्कूटी सवार भारतीय जनता पार्टी के महानगर महामंत्री राजकुमार सोनकर को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. इस हादसे में उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बता दें कि राजकुमार सोनकर के 4 बच्चे हैं. इंस्पेक्टर महेश राठौर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.