उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कोहरे का कहर: सड़क हादसों में बीजेपी के महामंत्री समेत 10 की मौत, 55 लोग घायल - प्रयागराज सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश में घने कोहरे (Fog Wreaks Havoc in UP) के कारण कई जगहों पर गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं. इस हादसे में मेरठ से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के महानगर महामंत्री राजकुमार सोनकर समेत 10 लोगों की मौत भी हो गई है, जबकि 55 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 3:36 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 4:24 PM IST

लखनऊःउत्तर प्रदेश में घने कोहरे के बीच सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. यूपी में सुबह के समय सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद ही कम हो गई है. इस वजह से सड़क मार्ग पर यातायात भी कम हो गया है. बुधवार को घने कोहरे के के कारण बरेली, मेरठ, बागपत, उन्नाव, प्रयागराज में भीषण सड़क हादसे हुए हैं. इस दौरान वाहनों के टकराने से कई लोगों की मौत और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

बरेली में सड़क हादसा.

बरेली सड़क हादसे में 31 लोग घायल
बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई थी. इस वजह से कुल्छा खुर्द पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कार ने सब्जी भरे ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में गांव कुल्छा खुर्द निवासी योगेश और मुन्ना लाल गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं दूसरा सड़क हादसा हाफिजगंज थाना क्षेत्र में हुआ. यहां क्षेत्र के गांव सिथरा के पास घने कोहरे की वजह से रोडवेज बस समेत तीन वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में 28 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस हादसे में कन्नौज, बुलंदशहर और बरेली के लोग बस में सवार थे.

बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर से 2 की मौत
बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के हरहरपुर गांव में घने कोहरे के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक बाइक में सवार 3 लोगों को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया. हादसे में बाइक में सवार दो महिलाएं सुनीता (35) और प्रभा (28) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहा राजपाल गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक सुनीता के दो बेटे प्रभा की एक मासूम बच्ची है. हाफिजगंज थाने के इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि एक ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है. साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

मेरठ महानगर से बीजेपी के महामंत्री की मौत.

मेरठ में भीषण सड़क हादसा
घने कोहरे के बीच सिविल लाइन थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में स्कूटी सवार भारतीय जनता पार्टी के महानगर महामंत्री राजकुमार सोनकर को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. इस हादसे में उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बता दें कि राजकुमार सोनकर के 4 बच्चे हैं. इंस्पेक्टर महेश राठौर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

बागपत सड़क हादसे में 2 की मौत 13 घायल
खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में बस में सवार 2 यात्रियों की मौत और 13 गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी यात्री पंजाब से वृंदावन जा रहे थे. मरने वालों में दोनों ही महिलाएं हैं. घायलों का मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है.

उन्नाव सड़क हादसा.

उन्नाव सड़क हादसे में एक मौत, 11 घायल
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे से 5 वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में 2 वोल्वो बस और 3 चार पहिया वाहन थे. हादसे में गंभीर रूप से घायल विजय (42) की मौत हो गई. विजय गोंडा का रहने वाला था. वहीं, बस और चार पहिया वाहन में सवार 11 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का उन्नाव जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

प्रयागराज सड़क हादसा.

प्रयागराज सड़क हादसे में दो छात्रों समेत 4 की मौत
हंडिया थाना क्षेत्र के ऊपर दहा गांव में एक खड़ी बस में एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. विभा अग्रवाल निवासी देहरादून और एक पुरुष की मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं, दूसरी ओर हंडिया कोतवाली क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो छात्रों को रौंद दिया. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. दोनों छात्र सोरांव थाना क्षेत्र के सरस गांव के रहने वाले थे. एक का नाम अश्वनी कुमार पटेल और दूसरे का नाम शिवम पटेल था. हादसे के बाद ट्रक चालक की भी हालत गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढे़ं- सड़क पर स्कूलः कड़ाके की सर्दी में ठिठुरते हुए पढ़ने को मजबूर 159 बच्चे, एक कमरे का स्कूल बना शोपीस

यह भी पढे़ं- दर्दनाक सड़क हादसा: कार की टक्कर से बाइक सवार चाची और भतीजा पुल के नीचे गिरे, दोनों की मौत

Last Updated : Dec 27, 2023, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details