उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली से 12 अगस्त को मुंबई और 14 अगस्त को बंगलुरु के लिए शुरू होगी हवाई सेवा - bareilly news

बरेली से 12 अगस्त को मुंबई (Bareilly to Mumbai flight from 12 August) और 14 अगस्त को बंगलुरु (Bareilly to Bangalore flight from 14 August) के लिए हवाई सेवाएं शुरू होने वाली है. इन फ्लाइट्स के शुरू होने के बाद बरेली मंडल के साथ उत्तराखंड के लोगों को भी काफी राहत मिलेगी.

Aeroplane
हवाई जहाज

By

Published : Jul 29, 2021, 9:03 AM IST

लखनऊ : बरेली से मुंबई और बेंगलुरू की हवाई सेवाएं (Air service form Bareilly to Mumbai And Bangalore) जल्द शुरू होने वाली हैं. बताया जा रहा है कि 12 अगस्त को बरेली से मुंबई (Bareilly to Mumbai flight from 12 August) और 14 अगस्त से बेंगलुरु (Bareilly to Bangalore flight from 14 August) की उड़ान सेवा शुरू होगी. मिली जानकारी के मुताबिक बरेली से मुंबई की फ्लाइट (Bareilly to Mumbai flight) सप्ताह में चार दिन और बरेली से बेंगलुरु की फ्लाइट (Bareilly to Bangalore flight) सप्ताह में तीन उड़ान भरेगी. बरेली से दिल्ली की फ्लाइट शुरू होने के बाद काफी लम्बे समय से इन उड़ान सेवाओं के शुरू होने का इंतजार था. लेकिन, कोरोना संकट की वजह से ये उड़ान सेवाएं शुरू नहीं हो पायी थीं.

अधिकारियों के मुताबिक 12 अगस्त को सुबह 9.23 बजे मुंबई से उड़ान भरकर एयरबस पूर्वाह्न 11.30 बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंचेगी, जो दोपहर 12.30 बजे बरेली से उड़ान भरकर अपराह्न 2.40 बजे मुंबई वापस पहुंचेगी. इसी तरह 14 अगस्त को बेंगलुरु से सुबह 8.40 बजे उड़ान भरकर एयरबस पूर्वाह्न 11.30 बजे बरेली और फिर बरेली से दोपहर 12.30 बजे उड़ान भरकर अपराह्न 3.20 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी. इन हवाई सेवाओं के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है. उड़ान के इस कार्यक्रम में यदि कोई बदलाव होगा तो उसकी जानकारी बुकिंग कराने वालों को दे दी जाएगी.

बरेली से मुंबई के लिए 180 सीटर एयरबस को उड़ान भरने के लिए एयरपोर्ट पर अधिक चौड़े रनवे की जरूरत थी. 25 जुलाई को रक्षा मंत्रालय ने इसके लिए त्रिशूल एयरबेस के रनवे का इस्तेमाल करने के लिए एनओसी दे दी. जिसके बाद विमानन कंपनी इंडिगो ने हवाई सेवा का शेड्यूल जारी कर दिया है.

एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार को बुकिंग कराने पर बरेली एयरपोर्ट से मुंबई का किराया 5319 रुपये और बेंगलुरु का 6789 रुपये चार्ज किया जाएगा. इसके बाद आगे क्या किराया रहेगा, यह जल्द तय हो किया जाएगा. ऑनलाइन यात्रा सुविधा मुहैया कराने वाले पोर्टल पर 90 दिन या उससे आगे की तिथि में बुकिंग कराने पर किराया कम रहता है. तत्काल बुकिंग कराने पर किराया अधिक देना होगा. इन उड़ान सेवाओं के शुरू होने के बाद बरेली मंडल के अलावा उत्तराखंड के लोगों को भी काफी राहत मिलेगी.

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार सस्ती उड़ान सेवाओं के लिए राज्य के 17 शहरों को आपस में जोड़ने के लिए काम कर रही है. दिसंबर 2021 तक इन शहरों को आपस में उड़ान सेवा के जरिये जोड़ा जाना है. विमानन कंपनियों ने प्रस्ताव भी विमानपत्तन प्राधिकरण के पास पहुंच भी रहे हैं. बरेली और आगरा को भी हवाई सेवा से जोड़ने की तैयारी चल रही है. एलायंस एयर बरेली और दिल्ली के बीच एटीआर-72 के जरिये पहले ही उड़ान दे रही है. ऐसे में उड़ान को लेकर दिक्कत पेश आने की आशंका भी कम लग रही है.

इसे भी पढ़ें :करोड़ों की ठगी करने वाला ओडिशा का वांटेड बरेली में गिरफ्तार

उधर, इस साल के अंत तक आगरा से आधा दर्जन शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू होनी है. इसमें लखनऊ, कानपुर, बनारस, प्रयागराज, गोरखपुर के साथ बरेली शामिल हैं. इसका प्रस्ताव विमानपत्तन प्राधिकरण को भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details