लखनऊ : बरेली से मुंबई और बेंगलुरू की हवाई सेवाएं (Air service form Bareilly to Mumbai And Bangalore) जल्द शुरू होने वाली हैं. बताया जा रहा है कि 12 अगस्त को बरेली से मुंबई (Bareilly to Mumbai flight from 12 August) और 14 अगस्त से बेंगलुरु (Bareilly to Bangalore flight from 14 August) की उड़ान सेवा शुरू होगी. मिली जानकारी के मुताबिक बरेली से मुंबई की फ्लाइट (Bareilly to Mumbai flight) सप्ताह में चार दिन और बरेली से बेंगलुरु की फ्लाइट (Bareilly to Bangalore flight) सप्ताह में तीन उड़ान भरेगी. बरेली से दिल्ली की फ्लाइट शुरू होने के बाद काफी लम्बे समय से इन उड़ान सेवाओं के शुरू होने का इंतजार था. लेकिन, कोरोना संकट की वजह से ये उड़ान सेवाएं शुरू नहीं हो पायी थीं.
अधिकारियों के मुताबिक 12 अगस्त को सुबह 9.23 बजे मुंबई से उड़ान भरकर एयरबस पूर्वाह्न 11.30 बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंचेगी, जो दोपहर 12.30 बजे बरेली से उड़ान भरकर अपराह्न 2.40 बजे मुंबई वापस पहुंचेगी. इसी तरह 14 अगस्त को बेंगलुरु से सुबह 8.40 बजे उड़ान भरकर एयरबस पूर्वाह्न 11.30 बजे बरेली और फिर बरेली से दोपहर 12.30 बजे उड़ान भरकर अपराह्न 3.20 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी. इन हवाई सेवाओं के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है. उड़ान के इस कार्यक्रम में यदि कोई बदलाव होगा तो उसकी जानकारी बुकिंग कराने वालों को दे दी जाएगी.
बरेली से मुंबई के लिए 180 सीटर एयरबस को उड़ान भरने के लिए एयरपोर्ट पर अधिक चौड़े रनवे की जरूरत थी. 25 जुलाई को रक्षा मंत्रालय ने इसके लिए त्रिशूल एयरबेस के रनवे का इस्तेमाल करने के लिए एनओसी दे दी. जिसके बाद विमानन कंपनी इंडिगो ने हवाई सेवा का शेड्यूल जारी कर दिया है.