उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शुरू हुई बरेली-दिल्ली के बीच उड़ान, महिलाओं ने संभाली कमान

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बरेली-दिल्ली के बीच उड़ान शुरू हो गई. इस दौरान फ्लाइट में पालयल से लेकर सभी क्रू मेंबर्स तक महिलाएं ही थीं. इस फ्लाइट में केंद्र सरकार के श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार भी दिल्ली से बरेली पहुंचे थे.

बरेली-दिल्ली के बीच उड़ान शुरू.
बरेली-दिल्ली के बीच उड़ान शुरू.

By

Published : Mar 8, 2021, 8:24 PM IST

बरेली : सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बरेली को खास सौगात मिली है. बरेली एयरपोर्ट से आज से हवाई सेवा शुरू हो गई. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश सरकार ने बरेली एयरपोर्ट से हवाई सेवा की शुरुआत कर दी है. खास बात ये है कि जो सबसे पहला 72 सीटर यान सोमवार को यात्रियों को दिल्ली से बरेली लेकर पहुंचा, उसकी पायलट से लेकर सभी क्रू मेंबर्स तक महिलाएं थीं.

बरेली-दिल्ली के बीच उड़ान शुरू.

तिरंगा हाथ में लेकर फ्लाईट से उतरे केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार

केंद्र सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार खुद भी दिल्ली से इस फ्लाइट में बरेली पहुंचे थे. केंद्रीय मंत्री हाथ में तिरंगा झंडा लेकर फ्लाइट से बाहर निकले. यहां उनका धूमधाम से स्वागत किया गया. बता दें कि प्रदेश के उड्डयन मंत्री नन्दगोपाल नंदी पहले से ही बरेली में मौजूद थे. इस खास दिन से बरेली में हवाई सेवा का शुभारंभ किया गया है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने सरकार का आभार जताया. उन्होंने कहा कि जल्द ही और भी उड़ाने अलग-अलग देशों के लिए शुरू की जाएंगी.

तिरंगा हाथ में लेकर फ्लाईट से उतरे केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार.

इसे भी पढ़ें-बरेली एयरपोर्ट से हवाई यात्रा की हुई शुरुआत, यात्रियों ने कहा अच्छी शुरुआत


महिला शक्ति के हाथों में रही जहाज की कमान

बता दें कि फ्लाइट को महिला क्रू ही ऑपरेट कर रही थीं. इसकी देखरेख करने के लिए इंजीनियर्स भी सारी महिलाएं ही साथ में थीं. बरेली एयरपोर्ट पर विमान के उतरते ही वाटर कैनन से भी भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप के साथ कई भाजपा विधायकों ने भी बरेली से दिल्ली के लिए उड़ान भरी. विमान में केंद्रीय मंत्री बरेली से दिल्ली के लिए रवाना हुए.

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार का हुआ जोरदार स्वागत.

ABOUT THE AUTHOR

...view details