उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: कोरोना पॉजिटिव युवक के पांच परिजनों में भी संक्रमण की पुष्टि, मचा हड़कंप - एक परिवार के पांच लोग कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के बरेली में कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिवार में ही पांच अन्य लोगों में भी कोविड 19 की पुष्टि हुई है. इससे स्वास्थ विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

कोरोना पॉजिटिव
एक ही परिवार के पांच लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि

By

Published : Mar 31, 2020, 9:30 AM IST

बरेली: सुभाषनगर के युवक में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसके परिवार के पांच अन्य सदस्यों में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. लखनऊ से आई रिपोर्ट में युवक के माता-पिता, भाई-बहन और पत्नी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी को एक निजी अस्पताल में क्वारंटाइन किया हुआ है.

एक परिवार के पांच लोग कोरोना पॉजिटिव
सुभाषनगर इलाके का रहने वाला युवक नोएडा में अग्निशमन उपकरण बनाने वाली कम्पनी में काम करता था. वापस आने पर उसमें कोरोना के लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद युवक का सैम्पल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था, जिसमें युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. युवक में कोरोना की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसके परिजनों का भी सैम्पल जांच के लिए लखनऊ भेजा था. मंगलवार को सुबह आई रिपोर्ट में परिवार के पांच सदस्यों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details