बरेलीःजिले में फतेहगंज पश्चिमी थाना में शनिवार देर रात गांव पिपरिया में पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते दो पक्षों में लाठी,डंडे और ईंट-पत्थर चले. इसी बीच एक व्यक्ति ने फायर भी किया. झगड़े में महिला समेत दोनों तरफ से पांच लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, एक युवक के गुप्तांग में फायर के छर्रे लगने से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. दोनों ही पक्षों में किसी भी तरफ से कोई तहरीर नहीं आई हालांकि पुलिस ने नव निर्वाचित प्रधान समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है.
दो पक्षों में चले लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर, महिला समेत पांच घायल - बरेली की खबर
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बाइक से महिला की टक्कर होने पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं, इसलिए मामला तूल पकड़ गया.
ये है पूरा मामला
गांव पिपरिया निवासी प्रेमपाल राजपूत शनिवार देर रात करीब नौ बजे दावत खाकर लौट रहा था. जब वह गांव में पहुंचा तो एक महिला उनकी बाइक के चपेट में आकर चोटिल हो गई. महिला के परिजनों को जब पता लगा तो वह प्रेमपाल को पीटने लगे. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पंचायत में चुनाव लड़ा था. दोनों पक्षों में यह विवाद भी भड़कने लगा. गाली गलौज मारपीट में बदल गई, कुछ ही देर में दोनों पक्ष के अधिक लोग आने से लाठी डंडे और ईंट पत्थर चलने लगे. पत्थर लगने से प्रेमपाल की पत्नी श्यामा देवी, बेटी पुष्पा और बेटा कैलाश घायल हो गए. इसी दौरान किसी ने भीड़ में फायर झोंक दिया. फायर से निकले छर्रे गांव के सोनू कश्यप के गुप्तांग में लग गए. इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया. दोनों पक्ष एक दूसरे पर फायर करने का आरोप लगा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः राप्ती नदी में फेंक दिया कोरोना संक्रमित शव
ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस
प्रधान नंदकिशोर और एक मीडिया कर्मी के द्वारा दी गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकार सभी को दौड़ाकर मामला शान्त कराया. इसके बाद घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवा दिया. यहां सोनू की हालत नाजुक बताई जा रही है. रात में ही पहुंचे प्रधान नंदकिशोर और मीडिया कर्मी समेत चार लोगों को पुलिस ने हवालात में डाल दिया. हालांकि किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं मिलने के कारण प्रधान और मीडिया कर्मी को रविवार दोपहर के बाद छोड़ दिया गया.