बरेली: लॉकडाउन के दौरान भोजीपुरा में पुलिस लगातार कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चला रही है. अभियान के तीसरे दिन पुलिस ने छापेमारी के दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके साथ ही एक कार और एक बाइक को भी सीज किया है.
बरेली में कच्ची शराब के साथ पांच गिरफ्तार - कच्ची शराब के खिलाफ अभियान
बरेली पुलिस लगातार अवैध शराब के बिक्री की रोकथाम के लिए अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस ने 5 आरोपियों को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
शराब के साथ पांच गिरफ्तार
बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा अवैध शराब के बिक्री की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को भोजीपुरा पुलिस ने ग्राम रमियापुर के नदी के पास कार सवार 4 आरोपी नेत्रपाल, अतुल, अरविंद और मनोज को 80 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया.
इसके साथ एक अन्य आरोपी लेखराज को 98 देशी पव्वे के साथ गिरफ्तार किया. उनके पास से बरामद हुई एक मोटर साइकिल को सीज कर दिया. पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.