बरेली: जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के कटरा चांद खां में 6 जून को हुई सनसनीखेज वारदात में सचिन मौर्य हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. इन बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए करीब आधे घंटे तक हवाई फायरिंग की थी.
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने पुलिस लाइन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 6 जून की रात में सड़क पर 6 से अधिक हथियारबंद बदमाश पहुंचे और गली में गाली-गलौच और हवाई फायरिंग करने लगे. ये सभी बदमाश दहशत फैलाने के लिए इलाके में गए थे और वहां पर कई राउंड फायरिंग की थी.