उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बरेली: फायरिंग में युवक की मौत, 5 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 10, 2020, 10:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 6 जून को हुई हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए करीब आधे घंटे तक हवाई फायरिंग की थी, जिसमें 22 वर्षीय सचिन की गोली लगने से मौत हो गई थी.

bareilly police
हत्याकांड में 5 आरोपी गिरफ्तार हुए

बरेली: जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के कटरा चांद खां में 6 जून को हुई सनसनीखेज वारदात में सचिन मौर्य हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. इन बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए करीब आधे घंटे तक हवाई फायरिंग की थी.

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने पुलिस लाइन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 6 जून की रात में सड़क पर 6 से अधिक हथियारबंद बदमाश पहुंचे और गली में गाली-गलौच और हवाई फायरिंग करने लगे. ये सभी बदमाश दहशत फैलाने के लिए इलाके में गए थे और वहां पर कई राउंड फायरिंग की थी.

इस दौरान 22 वर्षीय सचिन अपनी छत पर टहल रहा था, जिस वजह से उसको गोली लग गई. इलाज के दौरान 9 जून को एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद ही पुलिस की टीमें इस सनसनीखेज वारदात के खुलासे के लिए लगा दी गई थी.

बुधवार को पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पुलिस को इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें-बरेली: 100 रुपये के लिए बदमाशों ने किशोर को किया चाकू से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details