बरेली में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव केस, इलाज शुरू - first case of coronavirus positive found
बरेली जिले में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. पीड़ित 22 मार्च को नोएडा से जनपद आया था. 27 मार्च को उसे अस्पताल में भर्ती काराया गया जहां वह COVID 19 पॉजिटिव निकला.
कोरोनावायरस
बरेली: जिले में कोरोना का पहला पॉजिटिव केस सामने आया है. पीड़ित जिले के सुभाष नगर का मूल निवासी है, जो नोएडा की एक फैक्ट्री में काम करता है.
Last Updated : Mar 29, 2020, 2:49 PM IST