जूते के शोरूम में लगी आग ने लिया भीषण रूप, नहीं हो पा रहा काबू - today news
बरेली में एक जूते के शोरूम में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया है. शोरूम के साथ आस पास की दुकानें भी जल रही हैं. आग में काबू नहीं हो पा रहा है.
जूते के शोरूम में लगी आग
बरेली : जूते शोरूम में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया है. शोरूम के साथ अगल-बगल की पांच और दुकानें भी जल रही हैं. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने जब दमकल को फोन किया तो पहले फोन नहीं उठाया गया और बाद में जब दमकल पहुंची तो आग बुझाते- बुझाते उसका पानी खत्म हो गया. आग तेजी से भीषण रूप लेती जा रही है. क्षेत्र को लोगों में आग में काबू न हो पाने पर के कारण हड़कंप मचा हुआ है.