बरेली:जिले के बहेड़ी से आ रही स्कूल वैन में अचानक से आग लग गई. कार चालक ने कार को रोड के किनारे लगाकर कूदकर जान बचाई. सूचना देने के बाद भी दमकल की गाड़ी समय से नही पहुंची.
चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
बरेली जिले में बहेड़ी से आ रही स्कूल वैन में आग लग गई. इस दौरान कार चालक ने कूदकर जान बचाई. सूचना देने के बाद भी दमकल की गाड़ी समय से नही पहुंची.
फायर ब्रिगेड की लापरवाही
कस्बा निवासी जाबिर बरेली किसी काम से अपनी वैन से गए थे. शाम को बरेली से घर जा रहे थे. जाबिर की कार बरेली बागेश्वर मार्ग फोरलेन स्थित गांव जाम सावंत के पास शाम 6.45 बजे पहुंची तो उनकी कार में धुंआ निकलने लगा. कार चालक ने अपनी कार को रोड किनारे खड़ी किया और उससे बाहर निकल आया. इस दौरान आग ने विकराल रूप ले लिया. देखते-देखते वैन धू-धू करके जलने लगी.
राहगीरों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड मौके पर देर से पहुंची. तब तक गांव वालों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझ दी. आग बुझने तक वैन पूरी तरह आग की भेंट चढ़ चुकी थी. फायर ब्रिगेड समय से आ जाती आग पर काबू पाया जा सकता था. पहले भी लगातार फायर ब्रिगेड की लापरवाही से बड़े हादसे हो चुके है.