उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में चलती कार में लगी आग, यात्री सुरक्षित

यूपी के बरेली में सोमवार सुबह एक चलती कार में आग लग गई. समय रहते कार चालक और सवार दो यात्री कार से बाहर निकल गए. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी है. फिलहाल कार सवार तीनों लोग सुरक्षित हैं.

etv bharat
कार में लगी आग.

By

Published : May 10, 2021, 11:55 AM IST

बरेली: जिले के फरीदापुर थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे-24 पर सोमवार सुबह एक कार में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि कार से धुआं निकलता देख कार चालक ने गाड़ी को रोककर महिला सिपाही और उसकी बेटी को सकुशल बाहर निकाल दिया. देखते ही देखते पूरी कार आग की चपेट में आ गई.

हरदोई से जा रही थी मुरादाबाद
हरदोई में तैनात महिला सिपाही मोनिका शर्मा अपनी 5 वर्षीय पुत्री के साथ मुरादाबाद अपनी सास के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही थीं. अचानक फरीदपुर बाईपास पर उनकी कार से धुआं निकलने लगा. चालक ने तुरंत कार रोक दी और कार में सवार मोनिका और उनकी बेटी को बाहर निकाला.

कार सवार महिला सिपाही और उसकी बेटी के उतरते ही पूरी कार में भीषण आग लग गई. कुछ देर बाद पूरी कार जलकर राख हो गई. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी है. फिलहाल कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. कार सवार दोनों यात्री सहित चालक सुरक्षित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details