उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चार्जिंग में लगा मोबाइल फटने से चारपाई में लगी आग, 8 महीने की गंभीर रूप झुलसी - चार्जिंग में लगा मोबाइल

फरीदपुर थाना क्षेत्र के पचौमी गांव में चार्जिंग पर लगे मोबाइल की बैटरी फटने से चारपाई में आग लग गयी. गरीबी के चलते उस घर मे बिजली का कनेक्शन नहीं है.

Etv Bharat
8 महीने की गंभीर रूप झुलसी

By

Published : Sep 10, 2022, 4:46 PM IST

बरेली:जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के पचौमी गांव में चार्जिंग पर लगे मोबाइल की बैटरी फटने से चारपाई में आग लग गयी. इस आग लगी की घटना से 8 महीने की मासूम बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई. जिसे इलाज के लिए बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिता की लापरवाही के चलते हुए हादसे से मासूम बच्ची की जान पर बन आई है.

फरीदपुर थाना क्षेत्र के पचौमी गांव में रहने वाला सुनील कुमार मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार चलाता है. गरीबी के चलते उस घर मे बिजली का कनेक्शन नहीं है. रात के वक्त घर में उजाला करने के लिए और मोबाइल चार्ज करने के लिए सुनील कुमार ने चालीस वाट का सोलर पैनल ले रखा है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार के दिन में सुनील कुमार सोलर पैनल से सीधे अपना मोबाइल फोन चार्ज करने को लगाकर चारपाई पर रख दिया था और चारपाई पर आठ महीने की मासूम रोली सो रही थी.

इसे भी पढ़ेंःरेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आया रिक्शा, बाल बाल बचा चालक, देखें Video

सुनील कुमार फोन चार्जिंग पर लगाकर किसी काम से घर से बाहर चला गया. साथ ही उसकी पत्नी कुसुम घर के अन्य कामों में व्यस्त थी. उसी दौरान सोलर पैनल से लगे मोबाइल फोन की बैटरी अचानक फट गयी और मोबाइल फटने के चलते प्लास्टिक की चारपाई में आग लग गई. जिसके चलते चारपाई पर सो रही 8 महीने की मासूम रोली को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने से गंभीर रूप से मासूम रोली झुलस गई, जिसे इलाज के लिए बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ेंःपड़ोसी के पालतू कुत्ते ने युवक के प्राइवेट पार्ट को काटा, हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details