बरेलीः बारादरी थाना क्षेत्र में बंद पड़ी मिल के अंदर बने दो कबाड़ के गोदामों में रविवार को अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आकर लाखों रुपये का कबाड़ जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए. दमकल की 4 गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
बंद पड़ी मिल में बनाया कबाड़ का गोदाम
बता दें कि बारादरी थाना क्षेत्र के पास 1 मील है, जो काफी लंबे समय से बंद पड़ी हुई है. मिल बंद होने के चलते मिल परिसर में कबाड़ का काम करने वाले अनवर और उसके एक साथी ने कबाड़ का गोदाम बना रखा था. बताया जा रहा है कि मिल परिसर में अनवर और मेहताब का अलग-अलग कबाड़ का गोदाम था, जहां रविवार को दिन में अचानक आग लग गई.
सबसे अधिक था प्लास्टिक का कबाड़
बताया जा रहा है कि कबाड़ के गोदाम में अधिकतर प्लास्टिक का कबाड़ भरा हुआ था और उसमें अचानक रविवार को आग लग गई. आग लगते ही प्लास्टिक का कबाड़ होने के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी. आसमान में काले धुएं के गुबार बनकर फैल गए, जिसे देख लोगों में दहशत फैल गई.