बरेली: जनपद के बारादरी थाना क्षेत्र के आरसी इंक्लेव में रहने वाले मर्चेंट नेवी के कर्मचारी का 13 वर्षीय बेटा वरदान देर शाम अचानक लापता हो गया. वरदान राधा माधव पब्लिक स्कूल में सातवीं का छात्र है. बारादरी पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अपहरण की एफआईआर दर्ज की है. छात्र के गायब होने से पहले अंचल प्रकाश के घर के पास बाइक सवार युवक देखे जाने के बाद पुलिस देर रात तक सीसीटीवी कैमरों में उसकी तलाश करती रही.
मासूम बच्चे के परिजनों का कहना है कि वरदान कल रविवार शाम सात बजे घर से बैग लेकर निकला है. घर के बाहर कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में वह जाते हुए दिख रहा है. रविवार रात तक वापस न आने पर परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया, लेकिन न मिलने पर परिजनों ने पुलिस से सम्पर्क किया.वरदान की मां नीलम का कहना है कि वरदान मोबाइल में फ्री फायर गेम खेलता था. वरदान के घर से बाहर निकलने से पहले एक बाइक पर युवक देखा गया था, उन्हें उस बाइक सवार युवक पर भी शक है. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए बाइक सवार की पहचान करने में जुटी गयी है. वहीं वरदान के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वरदान की मां की आंखे अपने घर के दरवाजे पर लगी हुई हैं.उन्हें आस है कि उनका बेटा जल्द वापस आयेगा.घटना के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवान का कहना है कि वरदान के परिजनों की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सर्विलांस के जरिए बच्चे की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है. वरदान का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है. बच्चे की बरामदगी के लिये पुलिस टीमें लगा दी गई हैं. पुलिस टीम जल्द ही बच्चे को बरामद कर लेगी.