उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: पराली जलाने के मामले में 3 किसानों पर मुकदमा दर्ज - bareilly police

बरेली जिले में पराली जलाने के मामले में तीन किसानों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. एसएसपी के आदेश पर बहेड़ी में दो किसान और शीशगढ़ थाने में एक किसान पर मुकदमा दर्ज हुआ है.

पराली जलाने के मामले में 3 किसानों पर मुकदमा दर्ज
पराली जलाने के मामले में 3 किसानों पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Oct 7, 2020, 5:10 PM IST

बरेली: जिले में पराली जलाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन किसानों के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज किए हैं. धान की फसल काटने के बाद जब किसानों ने खेतों में पराली जलाई तो पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ किसान पराली जलाकर प्रदूषण फैला रहे हैं. इस पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए तीन मुकदमे दर्ज किए हैं.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि खेतों में पराली नहीं जलाई जाएगी, लेकिन इसके बावजूद किसानों ने खेतों में पराली जलाई. पुलिस के अनुसार पराली जलाने के मामले में बहेड़ी थाना क्षेत्र में दो किसानों पर, साथ ही शीशगढ़ के एक किसान पर कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई आईपीसी की धारा 278, 290, 291 के तहत की गई है. पुलिस का कहना है कि जहां से भी पराली जलाने की शिकायत मिलेगी, वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details