बरेली :नवाबगंज नगर पालिका अध्यक्ष शाहिला ताहिर के खिलाफ डीएम के आदेश से स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. शाहिला ताहिर पर आरोप है कि नगर पालिका के चुनाव में पिछड़ी जाति का फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाकर उन्होंने पद हासिल किया.
नवाबगंज की चेयरमैन शाहिला ताहिर के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है मामला बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर ने बताया कि नवाबगंज चेयरमैन का पद पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित था. शाहिला ताहिर ने फर्जी पिछड़ा जाति प्रमाण पत्र बनवाकर चुनाव लड़ा था. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की गई थी. जांच में उनके आरोप सही पाये गए. इसके बाद उनका प्रमाणपत्र खारिज कर दिया गया है.
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि बरेली के नवाबगंज नगर पालिका में पिछड़ी जाति के लिए आरक्षण था. वर्तमान नगर पालिका चेयरमैन शाहिला ताहिर ने कूटरचित तरीके से पिछड़ी जाति का प्रमाणपत्र बनवाकर नगर पालिका अध्यक्ष की सीट पर चुनाव लड़ा.
यह भी पढ़ें:पाकिस्तान के मैच जीतने पर जश्न मनाने को लेकर 2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
इसकी शिकायत भाजपा नेता रविंद्र सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री समेत आला अधिकारियों से की थी. डीएम की ओर से गठित जांच कमेटी ने जांच में लगाये गए आरोपों को सही पाया. इनका जाति प्रमाण पत्र खारिज कर दिया.
इसे लेकर पूर्व राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश डीएम को दिए. बुधवार को डीएम के आदेश पर राजस्व निरीक्षक की ओर से नवाबगंज की चेयरमैन शाहिला ताहिर के खिलाफ थाना नवाबगंज में धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
गौरतलब है कि नवाबगंज की चेयरमैन शाहिला ताहिर के चेयरमैन के विजय जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे. इसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पिछले लोकसभा चुनाव में शाहिला ताहिर की बेटी समन ताहिर बरेली लोकसभा सीट पर शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रसपा से चुनाव लड़ चुकी है.