उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आईजी बरेली के पास आया फर्जी कानून मंत्री का फोन, FIR दर्ज - बरेली न्यूज

बरेली मंडल के आईजी राजेश पांडेय को किसी अज्ञात शख्स ने प्रदेश का कानून मंत्री बताकर उनके सीयूजी नंबर पर फोन किया. फोन पर शख्स किसी की सिफारिश कर रहा था. आईजी राजेश पांडेय को जब उसकी बात अनुचित लगी तो उन्होंने एसएसपी को फोन कर अज्ञात शख्स के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये.

ig bareilly rajesh pandey
ig bareilly rajesh pandey

By

Published : Feb 9, 2021, 5:06 PM IST

बरेली:सोमवार कोआईजी (पुलिस महानिरीक्षक) राजेश पांडेय के पास एक फोन आया, जिसमें एक शख्स ने खुद को यूपी का कानून मंत्री बताया. उक्त शख्स की बातचीत के लहजे से आईजी को जब संदेश हुआ तो उन्होंने इस बारे में पुष्टि की. फिलहाल पुलिस ने कोतवाली नगर में फर्जी मंत्री बनकर फोन करने वाले के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

दरअसल, बरेली मंडल के आईजी राजेश पांडेय को किसी अज्ञात शख्स ने प्रदेश का कानून मंत्री बताकर उनके सीयूजी नंबर पर फोन किया. बताया जा रहा है कि उक्त शख्स ने उनसे जिस लहजे में बात की, वो आईजी राजेश पांडेय को अनुचित लगी. उन्होंने इस बारे में जिले के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को जानकारी दी. जब उस नंबर पर सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो नंबर स्विच ऑफ जा रहा था.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के निर्देश के बाद कोतवाली नगर में अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि पुलिस इस मामले में कॉल करने वाले का पता लगाने का प्रयास कर रही है. जिस नंबर से कॉल की गई थी, उस नंबर की लोकेशन से लेकर ब्यौरा तक इकट्ठा किया जा रहा है.

कॉल करने वाले शख्स ने खुद को कानून मंत्री बताते हुए किसी की सिफारिश की थी. जब मुझे संदेह हुआ कि जिसने फोन किया है, वो कानून मंत्री नहीं हो सकता. एसएसपी को उक्त नंबर देते हुए कार्रवाई के निर्देश दिये गए हैं.
-राजेश पांडेय, आईजी, बरेली मंडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details