बरेलीःजिले के नामचीन गंगाशील अस्पताल की डॉक्टर शालिनी के खिलाफ एडीजी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. डॉक्टर शालिनी पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी महिला डॉक्टर की डिलीवरी में लापरवाही की और उनका ऑपरेशन खुद न करके बल्कि वार्ड बॉय से करवाया जिससे उनकी जान पर बन आई.
ये है पूरा मामला
जिले में साइमा नवाबगंज के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर हैं. उनको 21 मार्च को उनके पति डॉक्टर मुनाजिर इक़बाल ने प्रसव के लिये डॉक्टर शालिनी महेश्वरी के निर्देशन में गंगाशील अस्पताल में भर्ती कराया. आरोप है कि आपरेशन डॉक्टर शालिनी ने नहीं बल्कि ओटी में तैनात मेल स्टाफ वार्ड बॉय ने किया. उन्होंने कहा कि डॉक्टर शालिनी माहेश्वरी अपने पति के साथ बैठी रहीं और ओटी में नहीं गईं.
डॉक्टर साइमा ने इसकी शिकायत अपने पति से की. बताया कि मेल टेक्नीशियन ने उनकी डिलीवरी करवाई है. डॉक्टर साइमा की हालत बिगड़ती गई. उनके पेट में दर्द बढ़ता गया और पेट फूलने लगा तो डॉक्टर मुनाजिर ने डॉक्टर शालिनी से शिकायत की और अपनी पत्नी डॉक्टर साइमा की गम्भीर अवस्था में खुशलोक अस्पताल में भर्ती कराया. आरोप लगाया कि गलत ऑपरेशन होने की वजह से डॉक्टर साइमा के पेट में इंफेक्शन हो गया था, जिससे उनकी जान को खतरा हो गया था.
वहीं इलाज में लापरवाही बरते जाने की शिकायत डॉ. साइमा के पति ने सीएमओ और एडीजी से की, जिसके बाद एडीजी के आदेश पर डॉक्टर शालिनी माहेश्वरी पर थाना प्रेम नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया.