उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रात में व्यापारियों का गेहूं खरीदने वाले क्रय केंद्र प्रभारी पर एफआईआर - गेहूं की तौल

बरेली में व्यापारियों का रात के अंधेरे में गेहूं खरीदने वाले क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. किसानों के आरोप पर जांच की गई. जांच में सत्यता पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई.

केंद्र प्रभारी पर मुकदमा.
केंद्र प्रभारी पर मुकदमा.

By

Published : May 24, 2021, 3:37 PM IST

बरेली: जिले के फरीदपुर तहसील के लौंगपुर के गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी ने सरकार के दावों की पोल खोल दी है. रात में क्रय केंद्र खोलकर गेहूं तौल कराने पर रविवार को लौंगपुर क्रय केंद्र के प्रभारी पर एफआईआर दर्ज कराई गई. किसानों की शिकायत के आधार पर मामले की विभागीय जांच के लिए जांच टीम भी गठित की गई है.

किसानों की शिकायत पर हुई जांच

क्रय केंद्र पर गेहूं की तुलाई कराने आए किसानों ने क्षेत्रीय विपणन अधिकारी से इस बारे में शिकायत की. उन्होंने कहा कि गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी रामनरेश रात में क्रय केंद्र पर गेहूं तौल रहे हैं. ये गेहूं किसानों का नहीं है. रात के अंधेरे में क्रय केंद्र प्रभारी अन्य व्यापारियों से साठ-गांठ कर उनका गेहूं तौल रहे हैं. किसानों ने इसके सबूत भी पेश किए.

किसानों के आरोपों के आधार पर क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ जांच की गई. जांच में पुष्टि होने के बाद जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुनील भारती ने केंद्र प्रभारी रामनरेश के खिलाफ फरीदपुर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि क्रय केंद्रों पर बिचौलियों या व्यपारियों का गेहूं नहीं लिया जा सकता. अगर कोई ऐसा काम करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details