बरेली:जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के सिटी श्मशान भूमि के पास बरेली गोशाला सोसाइटी (Bareilly Gaushala Society) में 40 दिनों में 29 गोवंशीय जानवरों की मौत के मामले में जांच के बाद मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की तरफ से गोशाला कमेटी के चार पदाधिकारियों के खिलाफ धारा 429 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इन चारों पदाधिकारियों पर गैर दुधारू गोवंशों को पौष्टिक आहार न दिए जाने से गोवंशीय जानवरों की मौत होने का आरोप है. मुकदमे में कहा गया है कि गोवंशीय जानवरों को पौष्टिक आहार नहीं दिया गया जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हुई और इसी के चलते मौत हुई.
गौरतलब है कि बरेली के सिटी श्मशान भूमि के पास बरेली गोशाला सोसाइटी के नाम से एक गोशाला चलती है. इसे एक प्राइवेट संस्था चलाती है. इस गोशाला की क्षमता 450 पशुओं की है लेकिन यहां लगभग 570 पशुओं को रखा गया है. बताया जाता है कि पिछले 40 दिनों में 29 गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई. बड़ी संख्या में पशुओं की मौत के बाद से ही जिला प्रशासन में हड़कंप मचा और आनन-फानन में प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए.
गोशाला में गोवंशीय जानवरों की मौत के मामले में गोसेवकों ने गोशाला प्रबंधक पर ठीक से पौस्टिक चारा ना देने और देखभाल न करने के चलते मौत का आरोप लगाया था. वहीं गोशाला प्रबंधन का कहना था कि अधिकतर गायों की मौत बीमारी के चलते हुई है.