उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी से पहले संबंध बनाने का मंगेतर ने बनाया दबाव, पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा - मंगेतर पर मुकदमा दर्ज

यूपी के बरेली जिले में शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाना मंगेतर को भारी पड़ गया. जहां महिला ने मंगेतर समेत 4 लोगों पर इज्जत नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

मुकदमा दर्ज.
मुकदमा दर्ज.

By

Published : Nov 17, 2021, 11:42 AM IST

Updated : Nov 17, 2021, 12:03 PM IST

बरेली:उत्तर प्रदेश के बरेली में शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने अपने मंगेतर समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पीड़िता ने रुपये ऐंठने और जालसाजी कर स्कूटी, सोने की चेन और मोबाइल ले लेने का भी आरोप लगाते हुए इज्जत नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया.

इज्जत नगर थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता का आरोप है कि घरवालों की मर्जी से उसकी शादी बिहारीपुर क्षेत्र में रहने वाले संजीव के साथ तय हुई थी और 25 नवंबर को शादी होनी थी. पीड़िता ने बताया कि उसके मंगेतर संजीव ने तिलक गोद भराई की रस्म से लेकर अब तक लाखों रुपये ऐंठने और जालसाजी कर पीड़िता की स्कूटी और सोने की चैन हड़प ली. पीड़िता ने बताया कि गोद भराई की रस्म पूरी होने के बाद दोनों की बातचीत होने लगी और फिर उसका मंगेतर उसे मिलने का दबाव बनाने लगा. जिसके बाद पीड़िता मंगेतर से मिलने जुलने लगी.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार.

पीड़िता का आरोप है कि उसके मंगेतर संजीव ने दो बार मिलने के दौरान उसके साथ शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन पीड़िता ने इसका विरोध किया. जिसके बाद मंगेतर ने किसी बहाने से पीड़िता की स्कूटी और सोने की चैन ले ली और वापस मांगने पर टालमटोल करने लगा. इतना ही नहीं मंगेतर ने पीड़िता को अपने झांसे में लेकर उससे एक मोबाइल फोन भी खरीदवा लिया. वहीं, शादी की खरीदारी के नाम पर पीड़िता के भाई से 50 हजार रुपये लेने का आरोप भी पीड़िता ने लगाया है. इन सारी हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने मंगेतर के खिलाफ इज्जत नगर थाने की पुलिस से शिकायत की और मंगेतर समेत 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया.

पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता की तरफ से इज्जत नगर थाने में एक तहरीर दी गई. तहरीर में बताया गया कि उसकी शादी एक लड़के से तय हुई थी. शादी की गोद भराई और तिलक की रस्म पूरी हो चुकी थी. पीड़िता का आरोप है कि मंगेतर शादी से पहले ही उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था. इन सभी आरोपों को लेकर पीड़िता की तरफ से एक तहरीर मिली है जिसकी जांच की जा रही है.

इसे भी पढे़ं-महिला डॉक्टर से गैंगरेप, कोतवाल सहित 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Last Updated : Nov 17, 2021, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details