उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले- कपास की एमएसपी से 58 लाख किसानों को मिलेगा लाभ - किसान

भाजपा के वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना का कहना है कि केंद्रीय सरकार ने कपास के न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद हेतु 17,408 करोड़ को मंजूरी दी है. इसका 58 लाख किसानों को लाभ मिलेगा.

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले, कपास की एमएसपी से 58 लाख किसानों को मिलेगा लाभ.
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले, कपास की एमएसपी से 58 लाख किसानों को मिलेगा लाभ.

By

Published : Nov 10, 2021, 9:39 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 10:01 PM IST

बरेलीः भाजपा के वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना बुधवार को बरेली के सर्किट हाउस पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट की ओर से कपास के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) खरीद हेतु 17,408 करोड़ के समर्थन मूल्य को मंजूरी दी है. इससे 11 राज्यों के 58 लाख किसानों को लाभ मिलेगा.

इससे पूर्व उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ आगामी चुनाव को लेकर चर्चाएं की. अफसरों को आदेश दिए कि जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करें. सरकारी योजानओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को मिल सके.

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कोई भी निर्दोष जेल नहीं जाएगा. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि घोटाला और कांग्रेस एक-दूसरे का पर्याय हैं. देश की आजादी के बाद ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जो कांग्रेस के काले कारनामों से अछूता हो.

वित्त मंत्री ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की राजकुमारी को अपनी पार्टी के अतीत की ओर झांक लेना चाहिए. विपक्ष हर तरीके से किसानों को गुमराह करने में लगा है जबकि भाजपा ने कभी किसानों का अहित नहीं किया है.

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा कपास की एमएसपी खरीद हेतु 17,408 करोड़ के समर्थन मूल्य को मंजूरी दी गई है. इस निर्णय से मुख्यताः 11 राज्यों के करीब 58 लाख किसानों को लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः अगर जिन्ना पहले प्रधानमंत्री बनते तो देश का बंटवारा नहीं होता: ओम प्रकाश राजभर

कहा कि विपक्ष के पास न कोई मुद्दा है और न कोई काम है. उनका काम सिर्फ बाधा उत्पन्न करना है. भाजपा 2.38 करोड़ से ज्यादा लोगों को किसान सम्मान निधि दे रही है. किसान भी आंदोलन नहीं चाहते हैं, लेकिन विपक्षी अपने राजनीतिक उद्देश्य के चलते उन्हें गुमराह कर रहे हैं. पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी के सवाल पर वह बोले कि 85 फीसदी माल विदेश से आता है. इस कारण जब इंटरनेशनल मार्केट में उसके दाम बढ़ते हैं तो हमें भी बढ़ाने पड़ते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 10, 2021, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details