उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतिम वर्ष की परीक्षा जुलाई में, प्रथम वर्ष और सेमेस्टर के विद्यार्थियों को किया जाएगा प्रमोट - final year exam in july

कोरोना महामारी (corona pandemic) के चलते महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली में (वर्ष 2020-2021 की स्नातक और स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष और सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी. शुक्रवार को कुलपति ने परीक्षा समिति साथ बैठक कर यह निर्णय लिया.

महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय
महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय

By

Published : Jun 11, 2021, 10:36 PM IST

बरेली:जिले की महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय (Mahatma Jyotiba Phule Rohilkhand University) में कुलपति ने परीक्षा समिति के साथ बैठक कर निर्णय लिया है कि कोरोना महामारी (corona pandemic) के चलते 2020-2021 वर्ष की स्नातक और स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराई जाएंगी. जबकि प्रथम वर्ष और सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी. ऐसे छात्रों को आगे के क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं एक विषय की एक ही परीक्षा होगी. प्रश्नों की संख्या को भी कम कर परीक्षा के समय में भी परिवर्तन किया गया है.


डेढ़ घंटे की होगी परीक्षा
एमजेपी रोहिलखंड विश्विद्यालय के कॉलेजों में पढ़ने वाले स्नातक एवं स्नातकोत्तर के अंतिम सेमेस्टर एवं अंतिम वर्ष की परीक्षाएं जुलाई माह में आरंभ होंगी. यथासंभव सभी कॉलेजों के सेंटर स्व केंद्र होंगे, जिसमें बाह्य परीक्षकों द्वारा कक्ष निरीक्षण किया जाएगा. प्रश्न पत्रों में बहुविकल्पीय, अति लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे. जो एक घंटा 30 मिनट की समय अवधि का होगा. एक विषय का मात्र एक ही प्रश्न पत्र होगा.

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में कुलपति प्रो. केपी सिंह, परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह, सहायक कुलसचिव परीक्षा सुनीता यादव, डॉ. स्वदेश सिंह, डॉ. मुकेश कुमार, प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल, प्रोफेसर विजय बहादुर यादव, प्रोफेसर जेएन मौर्य, डॉ. अमित सिंह, डॉ. सीएम जैन एवं डॉ. वीके सिंह उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें-हेयर फॉल कंट्रोल प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से बचें, शरीर पर पड़ता है इसका साइड इफेक्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details