उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: जिले में 17 से 29 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया मुक्त अभियान - फाइलेरिया मुक्त अभियान

यूपी के बरेली में स्वास्थ्य विभाग 17 से 29 फरवरी तक फाइलेरिया रोग मुक्त अभियान चलाएगा. अभियान के तहत 45 लाख लोगों को फाइलेरिया की दवा वितरित की जाएगी.

etv bharat
फाइलेरिया मुक्त अभियान

By

Published : Feb 16, 2020, 5:26 PM IST

बरेली:फाइलेरिया रोग मुक्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग जिले में 17 से 29 फरवरी तक अभियान चलाएगा. अभियान के तहत फाइलेरिया रोकथाम के लिए जिले में 45 लाख लोगों को दवा वितरित की जाएगी. इसके लिए 3500 टीमों का गठन किया गया है. वर्ष 2031 तक फाइलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य के लिए स्वास्थ्य महकमा गंभीर है.

फाइलेरिया रोकथाम को चलेगा अभियान
फाइलेरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर दवा वितरित करेंगे. इस अभियान के लिए स्वास्थ्य केंद्रो के डॉक्टर और फॉर्मासिस्टों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. ट्रेनिंग अभियान के बाद जिले में 3500 टीमों का गठन किया गया है. बरेली जिले में फाइलेरिया के 130 केस मिले हैं.

सीएमओ बरेली.

17 से 29 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाने की होगी. अभियान के तहत फिलहाल नाइट सर्वे के बाद लिए गए सैंपलों की ही जांच चल रही है.

इसे भी पढ़ें -कोरोना वायरस : स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में चीनी लड़की ने भारतीय युवक से रचाई शादी

2 मार्च से फिर चलेगा अभियान
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीत शुक्ला ने बताया कि टीमें हर दिन 25 घरों में जाकर दवा खिलांएगी, इसकी डिटेल रजिस्टर पर भी दर्ज की जाएगी. गर्भवती महिलाओं, दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों और बुजुर्गों को यह दवा नहीं दी जाएगी. फाइलेरिया अभियान के तहत लोगों को एल्बेंडाजोल और डीईसी की खुराक दी जाएगी. इसके साथ ही बीमारी के लक्षण और बचाव की जानकारी भी दी जाएगी. अभियान के दौरान जो दवा नहीं ले पाएंगे उनके लिए 2 मार्च से फिर अभियान चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details