बरेली:फाइलेरिया रोग मुक्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग जिले में 17 से 29 फरवरी तक अभियान चलाएगा. अभियान के तहत फाइलेरिया रोकथाम के लिए जिले में 45 लाख लोगों को दवा वितरित की जाएगी. इसके लिए 3500 टीमों का गठन किया गया है. वर्ष 2031 तक फाइलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य के लिए स्वास्थ्य महकमा गंभीर है.
फाइलेरिया रोकथाम को चलेगा अभियान
फाइलेरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर दवा वितरित करेंगे. इस अभियान के लिए स्वास्थ्य केंद्रो के डॉक्टर और फॉर्मासिस्टों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. ट्रेनिंग अभियान के बाद जिले में 3500 टीमों का गठन किया गया है. बरेली जिले में फाइलेरिया के 130 केस मिले हैं.
17 से 29 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाने की होगी. अभियान के तहत फिलहाल नाइट सर्वे के बाद लिए गए सैंपलों की ही जांच चल रही है.