उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो पक्षो में जमकर हुई मारपीट और फायरिंग, खुलेआम लहराए गए हथियार

यूपी के बरेली में दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई.इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

खुलेआम लहराए गए हथियार.
खुलेआम लहराए गए हथियार.

By

Published : May 9, 2021, 6:03 PM IST

बरेली: जिले के थाना भोजीपुरा के माधोटांडा गांव में मीट बेचने को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया. विवाद के दौरान दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर आमने-सामने आ गये. इतना ही नहीं इस दौरान जमकर मारपीट और फायरिंग हुई. घटना के वक्त का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे दबंग हाथों में हथियार लिए हुए है. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लेकर दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

भोजीपुरा थाना क्षेत्र के माधोटांडा का रहने वाले सलीम कुरैशी और जलीस बंजारा में मीट को लेकर विवाद हो गया. पुलिस की मानें तो मीट के दामों को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था. कुछ ही देर में झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई और खुलेआम हथियार लहराकर फायरिंग भी की गई.
खुलेआम लहराए गए हथियार.
खुले आम असलहे लहराने का वीडियो वायरल
दो पक्षों में हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें 2 दबंगों के हाथ में असलहे नजर रहे हैं.कुछ लोगों का कहना है कि गोवंशो के मीट का अवैध कारोवार किया जाता है.उसी मीट को लेकर दोनों पक्षो में मारपीट और हवाई फायरिंग हुई. पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों पक्षों के हमलावर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
भोजीपुरा थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है, वहीं यह भी पता लगाया जा रहा है कि जिन हथियारों से फायरिंग की गई थी और जो वीडियो में दिख रहे हैं वह अवैध है या लाइसेंसी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details