बरेलीः थाना कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात कुमार टॉकीज के पास स्थित प्लास्टिक फनीर्चर शॉप में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत रही कि इस आग से किसी के जान की हानि नहीं हुई.
कोतवाली इलाके में अचानक सड़क पर लोगों ने आग का विकराल रूप देखा तो उनकी सांसें थम गईं. थाना कोतवाली क्षेत्र के कुमार टॉकीज के पास फर्नीचर मार्केट है. यहां पर प्लास्टिक के सामान के साथ-साथ लकड़ी के फर्नीचर बिकते हैं. वहीं रात में अचानक 8:30 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान के अंदर आग लग गई.