उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मीरगंज में पोलिंग पार्टियां रवाना होते समय बस ने महिला को कुचला - female polling worker

राजेंद्र प्रसाद डिग्री कालेज से पोलिंग पार्टी की एक बस ने मतदान कर्मी को बस ने कुचल दिया, जिसमें वह महिला बुरी तरह से घायल हो गई. इस्पेक्टर दयाशंकर ने मानवीयता का परिचय देते हुए उसे अपनी सरकारी जीप से मीरगंज सीएचसी पहुंचाया. बाद में उस महिला को जिला अस्पताल बरेली रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

etv bharat
मीरगंज में पोलिंग पार्टियां रवाना होते समय बस ने महिला को कुचला

By

Published : Feb 13, 2022, 8:23 PM IST

बरेली: मीरगंज में रविवार को राजेंद्र प्रसाद डिग्री कालेज से पोलिंग पार्टियां रवाना होते समय एक बड़ा हादसा हुआ. पोलिंग पार्टी की एक बस ने मतदान कर्मी को बस ने कुचल दिया, जिसमें वह महिला बुरी तरह से घायल हो गई. घटनास्थल पर मीरगंज एसडीएम वेद प्रकाश तिवारी, सीओ राज कुमार मिश्र, इंस्पेक्टर दयाशंकर पहुंचे. जैसे ही महिला बस से कुचली, इस्पेक्टर दयाशंकर ने मानवीयता का परिचय देते हुए उसे अपनी सरकारी जीप से मीरगंज सीएचसी पहुंचाया, जहां महिला की हालत दयनीय होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बरेली रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि, सोमवार को बरेली सहित कई जनपदों में मतदान हैं. रविवार को राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज से पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही थी. शाम लगभग पांच बजे मतदान कर्मी बैजन्ती बाला (आंगनवाड़ी) की मीरगंज क्षेत्र के चुरई दलपतपुर में मतदान कर्मी के रुप में ड्यूटी लगी थी. जानकारी के अनुसार राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज के पीछे वाले गेट में बुरी तरह दलदल थी, जहां से बसों को गुजरना था.

इसे भी पढेंःशाहजहांपुर: बस ने महिला को कुचला, गुस्साई भीड़ ने की ड्राइवर की पिटाई

लगभग सभी ड्राइवर्स बस को तेज गति से ही मिट्टी के दलदल से निकाल रहें थे. बस संख्या UP 25 BT 5204 ने एक मतदान कर्मी को कुचल दिया, जिसमें वह महिला बुरी तरह घायल हो गयी. क्षेत्राधिकारी राज कुमार मिश्र, एसडीएम वेद प्रकाश मिश्र, इंस्पेक्टर दयाशंकर सहित पूरा मतदान से जुड़ा अमला घटना के वक्त मौजूद था.

प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक ड्राइवर बस को तेज गति से चला रहा था, जिस समय बस ड्राइवर ने महिला को कुचला, कुछ लोग चिल्ला रहे थे तथा बस को रोकने का इशारा भी कर रहें थे. लेकिन ड्राइवर ने बस को नहीं रोका. इस कारण महिला बस से कुचल गई. बताया जा रहा हैं कि महिला विधवा हैं और उसके चार बच्चे भी हैं. मतदान कर्मी बैजन्ती बाला ग्राम भीटा लालच ब्लॉक आलम पुर जाफरावाद की रहने वाली थी वो वर्तमान समय में आंगनवाड़ी कार्यकत्री के रूप में वही तैनात थी. महिला की ड्यूटी मीरगंज ब्लॉक के चुरई दलपर गांव में लगी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details