उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: भाजपा नेत्री पर दिन दहाड़े फायरिंग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - firing on gram pradhan in bareilly

यूपी के बरेली में ग्राम प्रधान और भाजपा नेत्री को बदमाशों ने सरेआम गोली मार दी. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने चार नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक को हिरासत में लिया है.

etv bharat
भाजपा नेत्री पर दिन दहाड़े फायरिंग

By

Published : Nov 28, 2019, 12:51 AM IST

बरेली: जिले के बहेड़ी इलाके में स्कूटी से जा रही ग्राम प्रधान और भाजपा नेत्री संतोष भारती को बदमाशों ने सरेआम गोली मार दी. गोली लगने से भाजपा नेत्री गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में महिला ग्राम प्रधान को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में चार नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक को हिरासत में लिया है.

दिन दहाड़े ग्राम प्रधान पर फायरिंग.

क्या है पूरा मामला

  • मामला बहेड़ी क्षेत्र के गरीबपुरा गांव का है.
  • गांव की प्रधान संतोष भारती बुधवार को किसी काम से स्कूटी से जा रही थी.
  • रास्ते में संतोष भारती को बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मार दी.
  • गोली लगने से भाजपा नेत्री गंभीर रूप से घायल हो गई.
  • संतोष भारती को निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
  • जानकारी के अनुसार भाजपा नेत्री का कोटे को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा है.
  • रंजिश के चलते भाजपा नेत्री को गोली मारी गई है.

यह भी पढ़ें: जर्जर हालत में है हरिवंश राय बच्चन का मकान, यहां खेला करते थे अमिताभ

दो बदमाशों ने भाजपा नेत्री को दो गोली मारी है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक को हिरासत में लिया गया है.
डॉ. संसार सिंह, एसपी ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details