बरेली: जिले के बहेड़ी इलाके में स्कूटी से जा रही ग्राम प्रधान और भाजपा नेत्री संतोष भारती को बदमाशों ने सरेआम गोली मार दी. गोली लगने से भाजपा नेत्री गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में महिला ग्राम प्रधान को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में चार नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक को हिरासत में लिया है.
क्या है पूरा मामला
- मामला बहेड़ी क्षेत्र के गरीबपुरा गांव का है.
- गांव की प्रधान संतोष भारती बुधवार को किसी काम से स्कूटी से जा रही थी.
- रास्ते में संतोष भारती को बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मार दी.
- गोली लगने से भाजपा नेत्री गंभीर रूप से घायल हो गई.
- संतोष भारती को निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
- जानकारी के अनुसार भाजपा नेत्री का कोटे को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा है.
- रंजिश के चलते भाजपा नेत्री को गोली मारी गई है.