बरेली: जनपद के सुभाषनगर थाने की महिला सिपाही ने महिला दारोगा पर मारपीट का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत महिला सिपाही ने एडीजी जोन से की है. इस पर एडीजी ने सीओ को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए है.
महिला सिपाई लक्ष्मी सुभाषनगर थाने में तैनात है. इसी थाने में तैनात महिला दारोगा ज्योती त्यागी पर मारपीट का आरोप लगाया है. महिला सिपाही ने शिकायत में बताया कि वह अपनी ड्यूटी कर रही थी. तभी महिला दारोगा ज्योती ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इससे सिपाही को चोटे भी आई है. महिला सिपाई लक्ष्मी ने मारपीट की शिकायत अपने उच्च अधिकारियों से की है. पीड़ित महिला सिपाही ने घटना की निष्पक्ष जांच कर आरोपी महिला दरोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.