उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिता ने बेटी का किया अंतिम संस्कार, ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए डीजी को लिखा पत्र - रामगंगा नदी के किनारे अंतिम संस्कार

बरेली में एक पिता ने घर में अपनी पुत्री का शव मिलने के बाद पुलिस को सूचना दिए बगैर अंतिम संस्कार कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि प्रेमी से मिलने की वजह से किशोरी के पिता ने उसकी हत्या कर दी.

घर में
घर में

By

Published : May 25, 2023, 9:50 PM IST

बरेली:मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 21 मई को एक किशोरी का शव पाया गया था. ग्रामीणों के अनुसार किशोरी के पिता ने प्रेमी के साथ देखकर उसकी हत्या कर दी. जबकि किशोरी के पिता ने बताया कि उसकी शादी की तैयारी चल रही थी. घर में शव पाए जाने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है.


मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सिमरिया निवासी राममोहन की पुत्री का शव घर में पाया गया था. किशोरी के परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि 21 मई की शाम राममोहन की पुत्री अपने प्रेमी से मिलने पहुंची थी. किशोरी के परिजनों ने उसे प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर आपा खो बैठे. जिसके बाद उसके प्रेमी को पीटकर भगा दिया. इसके बाद किशोरी को घर लाकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को चुपचाप ट्रैक्टर ट्राली में डालकर रामगंगा नदी किनारे अंतिम संस्कार कर दिया. इस मामले में ग्रामीणों ने 23 मई को पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ से शिकायत भी की है.



वहीं, किशोरी के पिता राममोहन ने बताया कि 7 जून को उसकी बेटी की शादी थी. शादी का सामान घर में आ चुका था. उसके खेत में मिर्च टूट रही थी. 21 मई की शाम जब वह घर लौटे तो देखा कि उसकी बेटी का शव पड़ा हुआ है. उसके परिवार में एक लड़के की शादी थी. इसलिए किसी को बताए बिना बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया. थाना प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि इस तरह का कोई मामला उनकी जानकारी में नहीं है. शिकायत के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- बाराबंकी से मुंबई ले जाकर किशोरी का धर्म परिवर्तन कर करना चाह रहा था शादी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details