बरेली:जिले में एक पिता महज 600 रुपये के खातिर अपने बेटे का कातिल (Killer) बन गया. पिता को बेटे का शराब पीना पसंद नागवार गुजरा. कुर्सी खरीदने के लिए दिए गए रुपये की शराब पीना बेटे के लिए काल साबित हुआ. नशे में घर लौटे बेटे को देख पिता का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा. गुस्साए पिता ने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, भुता थाना क्षेत्र स्थित कोठामक्खन निवासी बाबू खां ने बेटे भूरा को 19 अगस्त यानी गुरुवार को प्लास्टिक की कुर्सी खरीदने के लिए 600 रुपये दिए थे. पिता को इंतजार था कि बेटा बाजार से कुर्सी लेकर वापस आएगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ. बेटा जब लौटा तो शराब के नशे में बुत होकर. आरोप है कि कारण पूछने पर शराबी बेटा अपनी मां और बहन के साथ मारपीट कर गाली-गलौज करने लगा. बेटे की इस कारगुजारी से नाराज पिता आग बबूला हो गया और देखते-देखते उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.