बरेलीः जिले में एक 6 साल के मासूम को उसके पिता ने मौत की नींद सुला दिया, वो भी सिर्फ इसलिए कि बेटा पिता और उसके रिश्तेदार के बीच हो रहे झगड़े के बीच आ गया. इसके बाद गुस्से से आग बबूला पिता ने बेटे को उठाकर जमीन पर पटक दिया. पिता के पटकने के बाद मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया और हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मां की शिकायत पर पुलिस ने पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
झगड़े की बीच में आने पर उठाकर जमीन पर पटका
जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाले नसीम का उसके रिश्तेदार से मकान को लेकर विवाद चल रहा है. पुलिस के अनुसार रविवार को जब घर में नसीम का उसके रिश्तेदार से विवाद हो रहा था कि तभी नसीम का 6 वर्षीय बेटा हुसैन उसके पास आ गया और कुछ कह दिया. इसके बाद गुस्से में आग बबूला नसीम ने बेटे हुसैन को उठाकर जमीन पर पटक दिया. जमीन पर जोर से पटकने पर हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मासूम को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई.
पुलिस ने कातिल पिता को किया गिरफ्तार
मासूम की मौत के बाद हुसैन की मां रीना ने अपने पति के खिलाफ बेटे की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर नसीम को गिरफ्तार कर लिया है. बेटे की हत्या के बाद पिता नसीम की तबियत खराब हो गयी, जिसके बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.