बरेली:जिले में सोमवार को कमिश्नर ऑफिस में बरेली और आसपास के जिलों से आए किसानों ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मण्डल आयुक्त रणवीर सिंह के सामने जोरदार प्रदर्शन किया. किसानों ने मण्डल आयुक्त का घेराव कर अपनी मांगों को लेकर एक पत्र भी सौंपा. साथ ही किसानों ने बीसलपुर के एसडीएम को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने की मांग भी की. वहीं मण्डल आयुक्त ने जल्द ही किसानों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.
किसानों की 7 सूत्रीय मांगें
1. जंगली जानवरों से किसानों की फसलों का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है. किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच रहा है. इस पर गंभीरता से कार्रवाई करें.
2. गन्ना पेमेंट कई मीलों का पिछले सत्र का बकाया है, जिसे जल्द से जल्द दिलाया जाए. किसानों की काटी जा रही आरसी को तत्काल रोका जाए.
3. चकबंदी विभाग चकरबंदी विभाग हो गया है. जहां किसान चकबंदी नहीं चाहता है, वहां चकबंदी तत्काल रोकी जाए.
4. किसानों के निजी नलकूप पर जो ओटीएस स्कीम चल रही है, उसे 15 अप्रैल तक बढ़ाया जाए.
5. किसानों को गन्ने की पर्ची कम मिल रही है. गन्ना किसानों को खेल में 85 प्रतिशत कोटा स्कीम लागू की जाए.
6. पीलीभीत में बाघों बहुत आतंक है. कई किसानों को बाघ निवाला बना चुका है, इस पर प्रशासन कार्रवाई करे.