उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाकियू कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर किया प्रदर्शन, एक घंटे तक रखा फ्री - बरेली खबर

कृषि कानून पर हो रहे दिल्ली आंदोलन में शामिल होने के लिए निकले भाकियू कार्यकर्ताओं ने फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया. किसान सोमवार देर रात तक टोल प्लाजा पर डटे रहे. इस दौरान एक घंटे तक किसानों ने टोल फ्री रखकर वाहनों को बगैर टोल वसूली के निकलवाया.

भाकियू कार्यकर्ताओं ने फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर किया प्रदर्शन
भाकियू कार्यकर्ताओं ने फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 22, 2020, 6:39 AM IST

बरेली: कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली जाते समय भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बरेली जिला के फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया. सोमवार रात्रि के दौरान एक घंटे तक टोल फ्री रखकर वाहनों को बगैर टोल वसूली के निकलवाया गया. धरना प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस भी तैनात रही. कमिश्नर, डीआईजी, डीएम और एसएसपी ने भी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

भाकियू कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर किया प्रदर्शन.

किसानों ने ने टोल प्लाजा को किया टोल फ्री
सोमवार रात्रि 8 से 9 बजे ही भाकियू कार्यकर्ता राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर मीरगंज क्षेत्र के फतेहगंज पश्चिमी स्थित टोल प्लाजा पर एकत्र होने शुरू हो गए. करीब 10 बजे जब कार्यकर्ताओं की संख्या सैकड़ों में पहुंच गई. किसान ने टोल प्लाजा को टोल फ्री करते हुए टोल कर्मियों को बूथ छोड़ने को कहा. टोल कर्मी टोल बूथ छोड़कर एक ओर हट गए. किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों कृषि कानून किसान विरोधी हैं, सरकार को चाहिए कि इन्हें तत्काल वापस ले. किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती आंदोलन चलते रहेंगे.

भाकियू कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर किया प्रदर्शन.

सुरक्षा के लिहाज से कमिश्नर रणबीर प्रसाद, डीआईजी राजेश कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी नीतीश कुमार, एसएसपी रोहित कुमार सजवाण, क्षेत्राधिकारी भारी पुलिस बल के साथ डटे रहे. कमिश्नर, डीएम और डीआइजी व एसएसपी भी पहुंचे, जो कुछ देर रूक कर जायजा लेने के बाद चले गए.

भाकियू कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर किया प्रदर्शन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details