बरेली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी, लेकिन बरेली जनपद में किसान इस पैसे के इंतजार में सरकारी दफ्तरों की परिक्रमा कर रहे हैं. वहीं अधिकारियों के पास किसानों को देने के लिए कोई सटीक जवाब नहीं है.
हजारों अन्नदाता PM किसान सम्मान निधि से हैं वंचित - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
बरेली जिले में कृषि विभाग के मुताबिक सवा पांच लाख किसान रिकॉर्ड में दर्ज हैं, जिन्हें अधिकारी किसान मानते हैं, लेकिन इनमें से कई किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.
बरेली में हैं सवा पांच लाख किसान-कृषि विभाग
कृषि विभाग के मुताबिक जिले में सवा पांच लाख किसानों का आंकड़ा है, जिन्हें अधिकारी किसान मानते हैं, लेकिन इन सभी को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा हो ऐसा नहीं है. यही वजह है कि हजारों किसान कृषि विभाग, तहसील के पटवारियों और बैंकों में किस्तों की पूछताछ करते नजर आते हैं. हाल ही में भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में सातवीं किश्त डिजिटली तौर पर बटन दबाकर डाली थी. ऐसे में किसान सातवीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हर दिन सैंकड़ों की संख्या में किसान अधिकारियों के पास पहुंचकर अपनी किश्तों का ब्योरा मांग रहे हैं.